क्रूज ड्रग्स पार्टी केस: आर्यन खान समेत 8 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, जमानत पर शुक्रवार को सुनवाई

By विनीत कुमार | Published: October 7, 2021 07:38 PM2021-10-07T19:38:04+5:302021-10-07T22:15:04+5:30

एनसीबी ने कोर्ट से आर्यन खान और सात अन्य आरोपियों के लिए 11 अक्टूबर तक की हिरासत मांगी थी। कोर्ट ने लेकिन इससे इनकार करते हुए इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने को कहा।

Mumbai cruise Drug case court to hear Aryan Khan bail plea sent to judicial custody | क्रूज ड्रग्स पार्टी केस: आर्यन खान समेत 8 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, जमानत पर शुक्रवार को सुनवाई

आर्यन खान की जमानत पर शुक्रवार को सुनवाई (फाइल फोटो)

Highlightsआर्यन समेत कई आरोपियों को एनसीबी ने 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।मुंबई से गोवा जा रही क्रूज पर ड्रग्स की पार्टी मामले में हुई थी गिरफ्तारी, आर्यन भी थे पार्टी में शामिलआर्यन समेत सभी आरोपियों की जमानत पर सुनवाई शुक्रवार दिन में 11 बजे होगी।

मुंबई: क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 8 आरोपियों को मुंबई की एक अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, जमानत याचिका पर अब सुनवाई शुक्रवार को दिन में 11 बजे होगी।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने हालांकि गुरुवार को कोर्ट से आर्यन खान और सात अन्य आरोपियों के लिए 11 अक्टूबर तक की हिरासत मांगी थी। कोर्ट ने लेकिन इससे इनकार करते हुए इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने को कहा।

गोवा जा रहे क्रूज पर तीन अक्टूबर को की गई छापेमारी के दौरान आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्जेंट को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था जबकि बाकी पांच अन्य आरोपियों को अगले दिन गिरफ्तार किया गया था। रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपियों को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आर एम नेर्लिकर के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

NCB दफ्तर में ही कटेगी आर्यन की रात

आर्यन खान समेत अन्य आरोपियों की गुरुवार की रात एनसीबी के दफ्तर में ही कटेगी। इन्हें जेल नहीं भेजा जाएगा। कोर्ट ने काह कि बिना कोविड रिपोर्ट के आरोपियों को जेल में नहीं भेजा जाएगा। आर्यन समेत सभी को गुरुवार की रात एनसीबी दफ्तर की तीसरी मंजिल पर बने हवालात में रखा जाएगा। वहीं, एनसीबी अधिकारी उनसे फिलहाल पूछताछ नहीं कर पाएंगे। 

बता दें कि खुफिया जानकारी के आधार पर एनसीबी की टीम ने 2 अक्टूबर की शाम को गोवा जाने वाले एक क्रूज पर बीच समुद्र में छापा मारा था। एनसीबी का कहना है कि छापेमारी में 13 ग्राम कोकीन, पांच ग्राम एमडी (मेफोड्रोन), 21 ग्राम चरस और एक्स्टेसी की 22 गोलियां बरामद हुई थी।

एनसीबी ने गुरुवार को बताया कि उसने क्रूज शीप पार्टी मामले में कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें नाइजीरिया का भी एक शख्स शामिल है। उसके पास से एनसीबी को 40 एक्सटैसी की टैबलेट मिली है।

Web Title: Mumbai cruise Drug case court to hear Aryan Khan bail plea sent to judicial custody

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे