संजय दत्त की 'जबरा फैन', 10 करोड़ के घर के साथ वसीयत कर गई संजू बाबा के नाम 

By पल्लवी कुमारी | Published: March 7, 2018 04:57 PM2018-03-07T16:57:22+5:302018-03-07T17:00:58+5:30

मुंबई पुलिस के मुताबिक निशी त्रिपाठी संजय दत्त की बहुत बड़ी फैन थीं। उनका निधन लंबी बीमारी से 62 साल की उम्र में 15 जनवरी को हुआ।

Mumbai based fan before death leaves a will of all property and house of sanjay dutt | संजय दत्त की 'जबरा फैन', 10 करोड़ के घर के साथ वसीयत कर गई संजू बाबा के नाम 

संजय दत्त की 'जबरा फैन', 10 करोड़ के घर के साथ वसीयत कर गई संजू बाबा के नाम 

मुंबई, 7 मार्च;  बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने बैंक ऑफ बड़ौदा की वालकेश्वर को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने बताया है कि मालाबार हिल के रहने वाली निशी हरिश्चन्द्र त्रिपाठी ने उनके नाम अपना 10 करोड़ का घर और सारे पैसे कर दिए हैं। संजय दत्त ने पत्र लिखकर बैंक अकाउंट और बैंक लॉकर को निशी के रिश्तेदारों को वापस देने के लिए कहा है। 

संजय दत्त को भी नहीं था पता

संजय दत्त ने बताया कि उन्हें पता भी नहीं था कि निशी कौन है। जब संजय दत्त को 29 जनवरी को मुंबई पुलिस से फोन आया तब उन्हें पता चला कि निशी का निधन हो गया है। मरने के पहले उसने अपनी सारी प्रोपर्टी संजय दत्त के नाम कर दी थी।

62 साल की उम्र में हुआ निधन

पुलिस के मुताबिक निशी त्रिपाठी संजय दत्त की बहुत बड़ी फैन थीं। उनका निधन लंबी बीमारी से 62 साल की उम्र में 15 जनवरी को हुआ। निशी के परिजन भी इस बात से हैरान है कि उसने अपनी सारी पूंजी संजय दत्त के नाम कर गई है। वहीं, संजय दत्त ने पुलिस को भी साफ कह दिया है कि जो भी निशी ने उनके नाम किया है, वह सब उसके परिजनों को ही मिलना चाहिए। 

10 करोड़ के घर में रहती थी निशी त्रिपाठी

निशी त्रिपाठी  80 वर्षीय मां और बेटे अरुण, आशीष और बेटी मधु के साथ रहती थीं। ये पूरा परिवार 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत के 3 बीएचके फ्लैट में मुंबई मालाबार हिल में रहता है। 

Web Title: Mumbai based fan before death leaves a will of all property and house of sanjay dutt

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे