सलमान खान के भाई अरबाज, सोहेल बुरे फंसे, बीएमसी ने खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया, जानिए मामला

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 5, 2021 12:21 PM2021-01-05T12:21:24+5:302021-01-05T12:32:14+5:30

मुंबई एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन किया है. होटल के बजाये पहुंच गए घर बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगर पालिका) के अनुसार, अरबाज खान, सोहेल खान और उनके बेटे निर्वान खान 25 दिसंबर को दुबई से मुंबई आए.

mumbai Arbaaz and Sohail Khan son Nirvana sent to institutional quarantine by BMC after Covid rule violation Khar police station | सलमान खान के भाई अरबाज, सोहेल बुरे फंसे, बीएमसी ने खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया, जानिए मामला

मुंबई हवाई अड्डे पर 29 दिसंबर को 664 यात्री पहुंचे, जिनमें से 361 यात्रियों को शहर में आइसोलेशन में रखा गया था. (file photo)

Highlightsताज होटल में क्वारंटाइन होने के बजाय ये लोग बांद्रा स्थित अपने घर चले गए.आदेश में कहा गया है कि कोविड को लेकर जो वर्तमान में गाइडलाइंस है वो जारी रहेगी. महामारी अधिनियम 1897 और आपदा एक्ट 2005 के तहत 31 जनवरी तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है.

मुंबईः अभिनेता अरबाज खान, सोहेल खान और उनके बेटे निर्वाण खान के खिलाफ बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है.

इन लोगों ने मुंबई एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन किया है. होटल के बजाये पहुंच गए घर बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगर पालिका) के अनुसार, अरबाज खान, सोहेल खान और उनके बेटे निर्वान खान 25 दिसंबर को दुबई से मुंबई आए.

इन्होंने बीएमसी को शपथपत्र दिया कि वे खुद को ताज होटल में क्वारंटाइन होंगे, लेकिन ताज होटल में क्वारंटाइन होने के बजाय ये लोग बांद्रा स्थित अपने घर चले गए. एक सप्ताह तक चली जांच रिपोर्ट्स के मुताबिक, धारा 188 और 269 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में करीब में एक सप्ताह तक जांच चली है और तीनों के बयान के बाद लापरवाही उजागर होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है. बता दें कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए, महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 31 जनवरी 2021 तक लॉकडाउन प्रतिबंधों को बढ़ा दिया है.

उक्त आदेश में कहा गया है राज्य सरकार का मानना है कि वायरस के प्रसार से महाराष्ट्र राज्य को खतरा है. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कुछ आपातकालीन उपाय किए गए हैं. सरकार ने महामारी अधिनियम 1897 और आपदा एक्ट 2005 के तहत 31 जनवरी तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. आदेश में कहा गया है कि कोविड को लेकर जो वर्तमान में गाइडलाइंस है वो जारी रहेगी. महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब देश में कोरोना की नई स्ट्रेन के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली.

वहीं मुंबई हवाई अड्डे पर 29 दिसंबर को 664 यात्री पहुंचे, जिनमें से 361 यात्रियों को शहर में आइसोलेशन में रखा गया था. नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को कुल 9 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें यहां पहुंचीं. उन्होंने बताया कि 254 यात्रियों को अन्य राज्य जाने दिया गया जबकि कुछ महिला यात्रियों के गर्भवती होने और अधिक उम्र होने जैसे कारणों के चलते अनिवार्य क्वारंटाइन नियम से छूट दी गई है.

Web Title: mumbai Arbaaz and Sohail Khan son Nirvana sent to institutional quarantine by BMC after Covid rule violation Khar police station

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे