सलमान खान की 'द बुल' का मुहुर्त 29 दिसंबर को, 'ऑपरेशन कैक्टस' पर आधारित है फिल्म, सेना की वर्दी में दिखेंगे भाईजान

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: December 28, 2023 04:25 PM2023-12-28T16:25:11+5:302023-12-28T16:27:25+5:30

इससे पहले सलमान खान ने करण जौहर के साथ 1998 की फिल्म कुछ कुछ होता है में काम किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, 'द बुल' में सलमान एक अर्धसैनिक अधिकारी की भूमिका निभाएंगे जो एक्शन से भरपूर मिशन पर निकलेंगे।

Muhurat of Salman Khan 'The Bull' on 29th December, the film is based on 'Operation Cactus' | सलमान खान की 'द बुल' का मुहुर्त 29 दिसंबर को, 'ऑपरेशन कैक्टस' पर आधारित है फिल्म, सेना की वर्दी में दिखेंगे भाईजान

फाइल फोटो

Highlightsसलमान खान की 'द बुल' का मुहुर्त 29 दिसंबर कोसलमान खान और करण जौहर 25 साल बाद फिल्म के लिए फिर साथ आएंगेसलमान की अगली फिल्म का नाम 'द बुल' है

मुंबई: सलमान खान और करण जौहर 25 साल बाद एक फिल्म के लिए फिर साथ आएंगे। सलमान करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित फिल्म का हिस्सा होंगे जिसके निर्देशक विष्णु वर्धन हैं। सलमान की अगली फिल्म का नाम 'द बुल' है। 

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान, करण और विष्णुवर्धन की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का मुहुर्त 29 दिसंबर को मुंबई के मेहबूब स्टूडियो में रखा गया है। एक शुभ पूजा के साथ इस बड़े बजट वाली फिल्म की शुरुआत होगी। दिलचस्प बात यह है कि 'द बुल' का मुहूर्त 29 दिसंबर को हो रहा है। इसी दिन मैंने प्यार किया के 34 साल पूरे हो रहे हैं। 

29 दिसंबर को होने वाले मुहुर्त कार्यक्रम में सलमान खान, इस बड़ी एक्शन थ्रिलर की पूरी टीम के साथ शामिल होंगे। द बुल की मुख्य शूटिंग फरवरी से शुरू होगी और निर्माता जनवरी के मध्य से सेट का निर्माण शुरू करेंगे। मैक्सिमम सिटी में कई बड़े सेट लगाए जाएंगे। सलमान भी इस धांसू एक्शन फिल्म में काम करने के लिए उत्सुक हैं इसलिए करण को पर्याप्त डेट्स दी हैं।  वह फरवरी से अगस्त तक शूटिंग करेंगे।

 इससे पहले सलमान खान ने करण जौहर के साथ 1998 की फिल्म कुछ कुछ होता है में काम किया था। रिपोर्ट के मुताबिक,  'द बुल' में सलमान एक अर्धसैनिक अधिकारी की भूमिका निभाएंगे जो एक्शन से भरपूर मिशन पर निकलेंगे।

बता दें कि 'द बुल' के बाद  दबंग और किक की अगली कड़ी भी आएगी। सलमान सूरज बड़जात्या की एक फिल्म में भी दिखेंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म में कुछ ऐसे एक्शन सीन रखे जाएंगे जो पहले कभी नहीं देखे गए होंगे। बता दें कि निर्देशक विष्णु वर्धन इससे पहले शेरशाह जैसी फिल्म को डाइरेक्ट कर चुके हैं। ये भी कहा जा रहा है कि ये फिल्म  साल 1988 में मालदीव में हुए 'ऑपरेशन कैक्टस' पर आधारित होगी। भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने मालदीव की मदद के लिए सेना भेजी थी और भारतीय सेना ने इस मिशन में अदम्य साहस दिखाया था।

Web Title: Muhurat of Salman Khan 'The Bull' on 29th December, the film is based on 'Operation Cactus'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे