इस खास दिन चीन में रिलीज होगी श्रीदेवी की ‘मॉम’

By भाषा | Published: April 4, 2019 04:54 PM2019-04-04T16:54:46+5:302019-04-04T16:54:46+5:30

अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ मदर डे के मौके पर चीन में प्रदर्शित होगी।

mothers day will be displayed in china on sridevis mom | इस खास दिन चीन में रिलीज होगी श्रीदेवी की ‘मॉम’

इस खास दिन चीन में रिलीज होगी श्रीदेवी की ‘मॉम’

अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ मदर डे के मौके पर चीन में प्रदर्शित होगी। यह श्रीदेवी के जीवन की अंतिम फिल्म है। रवि उदयावार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक मां (श्रीदेवी) अपनी सौतेली बेटी के साथ किये गये एक अपराध का बदला लेती नजर आती हैं।

यह फिल्म पहले 22 मार्च को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन अब यह 10 मार्च को प्रदर्शित होगी। जी स्टूडियो इंटरनेशनल (फिल्म विपणन, वितरण और अधिग्रहण) प्रमुख विभा चोपड़ा ने एक बयान में कहा, ‘‘हम चीन में एक बेहतरीन दिन ‘मॉम’ जैसी एक विशेष फिल्म प्रदर्शित करना चाहते थे। चीन एक बड़ा बाजार है और फिल्म के बेहतर करने की बड़ी संभावना है।

सभी मांओं को समर्पित करते हुये हमने इस फिल्म को प्रदर्शित करने के लिए 10 मई की तारीख निर्धारित की।’’ श्रीदेवी को उनके अभिनय के लिए 2017 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। ‘मॉम’ पहले ही पोलैंड, चेक गणराज्य, रूस, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, अमेरिका और सिंगापुर में प्रदर्शित हो चुकी है। भाषा चंदन सुजाता सुजाता

Web Title: mothers day will be displayed in china on sridevis mom

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे