वे कहते दादा से दूर रहो, वह बहुत बड़ा हो गया है, मिथुन चक्रवर्ती स्टारडम के दिनों को याद कर हुए भावुक- मैं अकेला हो गया था

By अनिल शर्मा | Published: February 24, 2022 09:26 AM2022-02-24T09:26:45+5:302022-02-24T09:30:24+5:30

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने 1976 में आई फिल्मकार मृणाल सेन की राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म “मृगया” से अभिनय की शुरुआत की थी। वर्ष 1979 में आई खुफिया थ्रिलर “सुरक्षा” से अस्सी के दशक में उनके स्टारडम का आगाज हुआ।

Mithun Chakraborty emotional remembering the days of stardom friend says stay away from Dada I was lonely | वे कहते दादा से दूर रहो, वह बहुत बड़ा हो गया है, मिथुन चक्रवर्ती स्टारडम के दिनों को याद कर हुए भावुक- मैं अकेला हो गया था

वे कहते दादा से दूर रहो, वह बहुत बड़ा हो गया है, मिथुन चक्रवर्ती स्टारडम के दिनों को याद कर हुए भावुक- मैं अकेला हो गया था

Highlightsमिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि स्टारडम के दिनों में मेरे दोस्त मुझसे डरते थे। वह बेहद विचित्र माहौल थासबसे बड़ा स्टार होने के साथ-साथ मैं अकेला भी हो गया था प्रशंसकों ने मिथुन को ‘डांसिंग स्टार’ और ‘डिस्को डांसर’ का खिताब दिया था

मुंबईः सिनेमा जगत में अस्सी के दशक के दौरान दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) का कहना है कि अपने करियर के शीर्ष पर उन्हें इस सच्चाई का पता चला कि शोहरत से केवल प्रशंसकों की भीड़ ही नहीं बल्कि अकेलेपन का दंश भी झेलना पड़ता है।

चक्रवर्ती ने 1976 में आई फिल्मकार मृणाल सेन की राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म “मृगया” से अभिनय की शुरुआत की थी। वर्ष 1979 में आई खुफिया थ्रिलर “सुरक्षा” से अस्सी के दशक में उनके स्टारडम का आगाज हुआ।

'मिथुन चक्रवर्ती साल में 100 से ज्यादा फिल्में करते थे'

इसके बाद “डिस्को डांसर”, “डांस डांस”, “प्यार झुकता नहीं”, “कसम पैदा करने वाले की” और “कमांडो” जैसी फिल्मों ने चक्रवर्ती को सफलता दिलाई। यह वह समय था जब कहा जाता था कि मिथुन चक्रवर्ती साल में 100 से ज्यादा फिल्में करते हैं और एक दिन में चार चार फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त रहते हैं। प्रशंसकों ने उन्हें ‘डांसिंग स्टार’ और ‘डिस्को डांसर’ का खिताब दिया था।

हर व्यक्ति सोचता था कि मैं उनकी पहुंच से बाहर हूं

अभिनेता ने एक साक्षात्कार में कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं सुपरस्टार बनूंगा। लेकिन जब मैं देश में नंबर एक फिल्म स्टार बन गया तब मैंने पाया कि… हे भगवान, यहां तो मैं एकदम अकेला हूं। मैं सच में बेहद अकेला था, क्योंकि हर व्यक्ति सोचता था कि मैं उनकी पहुंच से बाहर हूं।”

स्टारडम ने निजी जीवन में दखल देना शुरू कर दिया

जैसे-जैसे चक्रवर्ती का कद बढ़ता गया, वैसे-वैसे उनके स्टारडम का मिथक भी बढ़ता गया जिसने उनके निजी जीवन में दखल देना शुरू कर दिया। अभिनेता ने कहा कि वह फिल्मी दुनिया की सच्चाई के साथ जी रहे थे। वह सबसे चहेते स्टार थे लेकिन हर कोई उनसे बात तक करने में डरता था।

कहते थे कि दादा से दूर रहो, वह बहुत बड़ा हो गया हैः मिथुन

उन्होंने कहा, “वे कहते थे कि दादा से दूर रहो, वह बहुत बड़ा हो गया है। मेरे दोस्त मुझसे डरते थे। वह बेहद विचित्र माहौल था। मैं सुबह उठता था, शूटिंग पर जाता था, वापस आकर अकेला हो जाता था। सबसे बड़ा स्टार होने के साथ-साथ मैं अकेला भी था। लेकिन यह भी जीवन का एक हिस्सा है।” चक्रवर्ती ने कहा कि स्टारडम का अर्थ केवल एक अच्छा अभिनेता होना ही नहीं बल्कि एक अच्छा मनुष्य होना भी है।

Web Title: Mithun Chakraborty emotional remembering the days of stardom friend says stay away from Dada I was lonely

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे