तलाक के बाद मिनिषा लांबा को हुआ प्यार, इस बिजनेसमैन को डेट करने की बात कबूली

By अनिल शर्मा | Published: July 19, 2021 10:01 AM2021-07-19T10:01:50+5:302021-07-19T10:24:02+5:30

मिनिषा ने साल 2020 में रयान थाम से तलाक ले लिया था। ऐक्ट्रेस ने तब कहा था कि वह 2018 से ही अलग रह रहे थे। तलाक के बाद उन्होंने एक बयान में कहा था, तलाक आसान नहीं होता, लेकिन जब रिश्ता जहरीला हो जाए, तो उसे छोड़ देना ही बेहतर होता है।

Minissha Lamba fell in love after divorce confessed to dating businessman Akash Malik | तलाक के बाद मिनिषा लांबा को हुआ प्यार, इस बिजनेसमैन को डेट करने की बात कबूली

तलाक के बाद मिनिषा लांबा को हुआ प्यार, इस बिजनेसमैन को डेट करने की बात कबूली

Highlightsआकाश से मिनिषा की मुलाकात 17 महीने पहले हुई थीमिनिषा ने कहा- हैप्पी रिलेशनशिप में हूंमिनिषा ने 2020 में ही रयान थाम से तलाक लिया था

रयान थाम से तलाक के बाद ऐक्ट्रेस मिनिषा लांबा को एक बार फिर प्यार हो गया है। मिनिषा लांबा दिल्ली के बिजनेसमैन आकाश मलिक को डेट कर रही हैं। इस बात की पुष्टि खुद मिनिषा ने ही किया है। इंस्टाग्राम पर दोनों की साथ में कई तस्वीरें भी इस रिलेशनशिप की गवाही दे रही हैं। आकाश मलिक से प्यार होने की बात मिनिषा ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में भी कबूली है। मिनिषा लांबा ने कहा,  ‘हां मुझे प्यार हो गया है... मैं खुश हू.. और मैं हर दिन खुद को उनके साथ पाकर खुशनसीब महसूस कर रही हूं।

आकाश से मिनिषा की मुलाकात 17 महीने पहले हुई थी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आकाश मलिक से मिनिषा की मुलाकात 17 महीने पहले ही हुई है। दोनों एक-दूसरे को अच्छा दोस्त मानते थे। फिर एक गेम के दौरान दोनों की अच्छे तरीके से जान पहचान हुई और बाद में दोनों को प्यार हो गया। अब दोनों को एक-दूसरे के साथ समय बिताना काफी अच्छा लगता है।

मिनिषा ने कहा- हैप्पी रिलेशनशिप में हूं

मिनिषा ने आकाश मलिक संग कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। ताजा एक तस्वीर में आकाश और मिनिषा कैंडल लाइट डिनर करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को मिनिषा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ मिनिषा ने हार्ट इमोजी का प्रयोग किया है। मिनिषा के मुताबिक वह एक हैप्पी रिलेशनशिप में हैं। ये जरूर कहना चाहूंगी कि किसी रिश्ते या शादी का खत्म हो जाना जिन्दगी का अंत नहीं हैं। 

2020 में ही रयान थाम से लिया था तलाक

बता दें मिनिषा ने साल 2020 में रयान थाम से तलाक ले लिया था। ऐक्ट्रेस ने तब कहा था कि वह 2018 से ही अलग रह रहे थे। तलाक के बाद उन्होंने एक बयान में कहा था, तलाक आसान नहीं होता, लेकिन जब रिश्ता जहरीला हो जाए, तो उसे छोड़ देना ही बेहतर होता है। मैं कहूंगी कि शादी या रिश्ता आपके जीवन का एक अहम हिस्सा हो सकता है, लेकिन ये आपकी पूरी जिंदगी नहीं हो सकता। दुर्भाग्य से औरतों की पहचान उनके रिश्ते और मैरिटल स्टेटस से होती है, लेकिन अब वक्त बदल रहा है।'

 

Web Title: Minissha Lamba fell in love after divorce confessed to dating businessman Akash Malik

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे