प्यार में मिले धोखे के बाद किसी एक्टर को डेट नहीं करना चाहती मिनिषा लांबा, बोलीं- रात को खाने पर बुलाते थे फिल्ममेकर्स

By अनिल शर्मा | Updated: June 24, 2021 10:23 IST2021-06-24T10:20:34+5:302021-06-24T10:23:35+5:30

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जब लोग उन्हें रात के खाने पर बुलाते थे तब वह बात को ये कहकर टाल देती कि हम ऑफिस में क्यों नहीं मिलते। मिनिषा ने कहा कि यह मेरे साथ मेरे सामने ज्यादा नहीं हुआ लेकिन जब भी ऐसा हुआ है, मैंने इसे इसी तरह से संभाला...

Minissha Lamba does not want to date any actor after the betrayal found in love casting couch filmmakers used to call her for dinner | प्यार में मिले धोखे के बाद किसी एक्टर को डेट नहीं करना चाहती मिनिषा लांबा, बोलीं- रात को खाने पर बुलाते थे फिल्ममेकर्स

प्यार में मिले धोखे के बाद किसी एक्टर को डेट नहीं करना चाहती मिनिषा लांबा, बोलीं- रात को खाने पर बुलाते थे फिल्ममेकर्स

Highlightsमिनिषा ने कहा, मैं एक एक्टर के साथ रिलेशनशिप में थी और उसने मुझे धोखा दिया थाफिल्म इंडस्ट्री से जुड़े किसी भी आदमी को डेट नहीं करना चाहती हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनिषा लांबा ने आरजे सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में अपने बारे में कई दिलचस्प खुलासे किए हैं। आरजे संग बातचीत में मिनिषा ने अपने पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक की चर्चा की है। इसी दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि वह एक एक्टर को डेट करती थीं जो काफी फ्लर्ट करनेवाला और धोखेबाज था। मिनिषा ने इस दौरान ये भी बताया क वह कास्टिंग काउच का भी शिकार हो चुकी हैं। 

रिलेशनशिप में एक्टर ने दिया था धोखा

मिनिषा लांबा ने कन्नन को बताया है कि एक समय पर वह एक बॉलिवुड एक्टर के साथ रिलेशनशिप में थीं और वह एक्टर काफी फ्लर्ट करने वाला और धोखेबाज था। बकौल मिनिषा, 'मैं एक एक्टर के साथ रिलेशनशिप में थी और उसने मुझे धोखा दिया था। उस एक्टर की पर्सनैलिटी ही बहुत बड़े फ्लर्ट की थी।' इन बातों के साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि वह आगे कभी भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े किसी भी आदमी को डेट नहीं करना चाहती हैं। 

कास्टिंग काउच का किया खुलास

मिनिषा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में बात करते हुए कहा कि यहां भी ऐसे पुरुष हैं जो बाकी जगहों पर हैं। वे हमेशा ऐसी कोशिश में लगे रहते हैं। एक्ट्रेस ने कहा,  मुझे निश्चित रूप से ऐसी चीजों का सामना करना पड़ा है जैसे एक व्यक्ति फिल्म की पुष्टि नहीं कर रहा है और कह रहा है, आप रात के खाने के लिए क्यों नहीं मिलतीं? चलो बात करते हैं।

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जब लोग उन्हें रात के खाने पर बुलाते थे तब वह बात को ये कहकर टाल देती कि हम ऑफिस में क्यों नहीं मिलते। मिनिषा ने कहा कि यह मेरे साथ मेरे सामने ज्यादा नहीं हुआ लेकिन जब भी ऐसा हुआ है, मैंने इसे इसी तरह से संभाला, जहां मैंने यह दिखावा किया है कि आप जो कह रहे हैं, उसे मैं समझ नहीं पा रही हूं।

गौरतलब है कि मिनिषा ने साल 2005 में शूजित सरकार की डेब्यू फिल्म 'यहां' से बॉलीवुड में कदम रखा।  इसके बाद मिनिषा लांबा 'कॉरपोरेट', 'हनीमून ट्रैवल्स', 'दस कहानियां', 'बचना ऐ हसीनों', 'भेजा फ्राई 2', 'हम तुम शबाना', 'जोकर', 'हीर एंड हीरो', 'भेजा फ्राई 3' और 'भूमि' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं। इसके अलावा सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 8 में भी मिनिषा लांबा नजर आई थीं। इस शो से एक्ट्रेस ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी।

Web Title: Minissha Lamba does not want to date any actor after the betrayal found in love casting couch filmmakers used to call her for dinner

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे