शाहरुख नहीं रणवीर सिंह होंगे अगले 'डॉन'
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 8, 2019 17:02 IST2019-04-08T17:01:20+5:302019-04-08T17:02:28+5:30

शाहरुख नहीं रणवीर सिंह होंगे अगले 'डॉन'
हिंदी फिल्मों के संदर्भ में डॉन का जब जिक्र होता है तो सबसे पहले मेगास्टार अमिताभ बच्चन और फिर शाहरुख खान का चेहरा याद आता है. इन दोनों सुपरस्टार्स ने डॉन के किरदारों को रूपहले पर्दे पर इतनी बखूबी साकार किया कि उनकी जगह किसी और कलाकार के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता. लेकिन बहुत जल्द रूपहले पर्दे पर तीसरा डॉन अवतरित हो सकता है, एनर्जेटिक रणवीर सिंह के रूप में.
जी हां, फिल्म इंडस्ट्री की नई जनरेशन के पावर हाउस रणवीर सिंह जल्द ही 'डॉन 3' में लीड रोल में नजर आ सकते हैं. ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख ने अपनी सुपरहिट 'डॉन' सीरीज की अगली फिल्म यानी कि 'डॉन 3' में काम करने से इनकार कर दिया है. इसलिए अब इसके मेकर्स रणवीर से बात कर रहे हैं.
अभी फिल्म की स्क्रिप्टिंग का काम चल रहा है और रणवीर ने इस फिल्म के लिए हामी भी नहीं भरी है. अभी बस इस फिल्म को लेकर रणवीर और प्रोडक्शन हाउस के बीच चर्चा चल रही है. हालांकि माना जा रहा है कि रणवीर इस फिल्म को ना नहीं करेंगे. इसकी वजह ये है कि रणवीर सिंह ने अब तक जोया अख्तर के साथ 'दिल धड़कने दो' और 'गली ब्वॉय' जैसी फिल्में की हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं.
अख्तर फैमिली के साथ उनके संबंध अच्छे हैं. इसलिए माना जा रहा है कि एक्सेल एंटरटेनमेंट जल्द ही 'डॉन 3' के लिए रणवीर सिंह को साइन कर सकता है. इस फ्रेंचाइजी की अब तक आई दो फिल्मों- 2006 में रिलीज 'डॉन' और 2012 में 'डॉन 2' का निर्देशन फरहान अख्तर ने किया था.
इस फिल्म में शाहरुख के साथ प्रियंका चोपड़ा, बोमन ईरानी जैसे स्टार्स नजर आए थे. किंग खान हो गए चूजी लगता है शाहरुख खान को उनकी पिछली लगातार फ्लॉप फिल्मों ने बड़ा सबक दे दिया है. अब वह फिल्मों के मामले में बड़े चूजी हो गए हैं. 'जब हैरी मेट सेजल' के बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर जाने के बाद शाहरुख को 'जीरो' से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन इस फिल्म के भी असफल हो जाने से किंग खान ने अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक से हाथ खींच लिए. इसके बाद माना जा रहा था कि वह अपने 'डॉन' वाले अवतार में दर्शकों के सामने आएंगे, लेकिन उन्होंने 'डॉन 3' को भी मना कर दिया है.