BB13: फिनाले से पहले रातोंरात घर से बेघर हुआ ये कंटेस्टेंट, नाम जानकर फैंस हो जाएंगे हैरान

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 12, 2020 09:20 AM2020-02-12T09:20:15+5:302020-02-12T09:20:15+5:30

midnight eviction from bigg boss 13 mahira sharma | BB13: फिनाले से पहले रातोंरात घर से बेघर हुआ ये कंटेस्टेंट, नाम जानकर फैंस हो जाएंगे हैरान

BB13: फिनाले से पहले रातोंरात घर से बेघर हुआ ये कंटेस्टेंट, नाम जानकर फैंस हो जाएंगे हैरान

Highlightsबिग बॉस 13 अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है शो में अब कुछ ही सदस्य रह गए हैं

बिग बॉस 13 अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। शो में अब कुछ ही सदस्य रह गए हैं। ऐसे में हर कोई शो को जीतने की दम लगाते नजर आ रहे हैं। चाहे टास्क हो या फिर कोई भी गेम हो कंटेस्टेंट जीतने के लिए पूरी कोशिश करते नजर आ रहे हैं। खबर के अनुसार इस हफ्ते एक कंटेस्टेंट्स का घर से एविकेट होना लगभग तय माना जा रहा है।

आरती सिंह, माहिरा शर्मा, शहनाज गिल नॉमिनेटेड हैं। वही, इस हफ्ते वीकेंड के वार में को भी नॉमिनेशन नहीं हुआ था। सलमान ने साफ किया था कि अब कोई भी नॉमिनेटेड सदस्य सभी भी घर से बाहर हो सकता है।

 अब बिग बॉस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, बीते दिन घर से कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) को घर से बेघर कर दिया गया।बता दें, इस हफ्ते, वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) पर कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं हुआ था, ऐसे में आधी रात को माहिरा शर्मा (Mahira Sharma Evict) को अचानक ही बिग बॉस हाउस से बाहर करने पर फैन्स में खलबली मच गई है।


बिग बॉस 13 के फैन पेज पर इसको लेकर जानकारी दी जा रही है। वैसे भी माहिरा शर्मा कह भी रही हैं कि इस हफ्ते वह घर से बाहर हो रहा है।माहिरा के घर से बाहर होने की खबर पहले भी आ चुकी है। 

बिग बॉस 13   में अब  केवल 6 खिलाड़ी रह गए हैं, जिनमें सिद्धार्थ शुक्ला , रश्मि देसाई , आरती सिंह , आसिम रियाज , पारस छाबड़ा  और शहनाज गिल शामिल हैं।

Web Title: midnight eviction from bigg boss 13 mahira sharma

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे