#MeToo: एक बार फिर से विवादों में घिरे अनु मलिक, 'इंडियन आइडल' की जज वाली कुर्सी पर मंडराया खतरा

By ज्ञानेश चौहान | Published: November 6, 2019 08:37 PM2019-11-06T20:37:47+5:302019-11-06T20:42:23+5:30

अनु मलिक पर पिछले साल मीटू मूवमेंट के तहत सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगा था। इसके बाद उन्हें इंडियन आइडल में जज की पोजिशन से हटा दिया गया था। लेकिन कुछ समय बाद अनु मलिक की इस शो में फिर से वापसी हो गई थी।

#MeToo: Anu Malik, once again embroiled in controversy | #MeToo: एक बार फिर से विवादों में घिरे अनु मलिक, 'इंडियन आइडल' की जज वाली कुर्सी पर मंडराया खतरा

#MeToo: एक बार फिर से विवादों में घिरे अनु मलिक, 'इंडियन आइडल' की जज वाली कुर्सी पर मंडराया खतरा

Highlightsइससे पहले बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन ने भी अनु मलिक पर गंभीर आरोप लगाए थे।अनु मलिक को एक बार फिर इंडियन आइडल से बतौर जज हटाया जा सकता है।

बॉलीवुड सिंगर और कंपोजर अनु मलिक पर मीटू मूवमेंट के जरिए एक के बाद एक गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। उनकी ये मुश्किलें अब कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस वजह से अब उन्हें एक बार फिर इंडियन आइडल से बतौर जज हटाया जा सकता है।

अनु मलिक पर पिछले साल मीटू मूवमेंट के तहत सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगा था। इसके बाद उन्हें इंडियन आइडल में जज की पोजिशन से हटा दिया गया था। लेकिन कुछ समय बाद अनु मलिक की इस शो में फिर से वापसी हो गई थी। इस वापसी के बाद अनु मलिक और इंडियन आइडल शो की जमकर आलोचना भी हुई थी। इसके बाद अब एक बार फिर उन पर मीटू के तरह आरोप लगने शुरू हो गए हैं।

अनु मलिक पर इस मंडराते हुए खतरे को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी इंडियन आइडल की जज वाली कुर्सी खतरे में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले कुछ हफ्तों में अनु मलिक को शो से बाहर का निकाला जा सकता है। लेकिन यह खबर अब तक कंफर्म नहीं हुई है। साथ ही इंडियन आइडल शो की तरफ से अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है।

इससे पहले बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन ने भी अनु मलिक पर गंभीर आरोप लगाए थे। नेहा ने उन्हें “दरिंदा” कह कर पुकारा था और अपना आरोप दोहराया कि मलिक ने 15 साल पहले उनके साथ दुर्व्यवहार किया था जब वह महज 21 साल की थीं। मलिक से संपर्क के प्रयास विफल रहे। सोनी चैनल के प्रतिनिधि ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

लोकप्रिय गाना ‘जग घुमिया’ गाने वालीं भसीन ने कहा कि उन्होंने अपने काम को दिखाने के लिए मलिक से मुलाकात की थी और वह गाने का मौका मिलने की उम्मीद कर रही थीं लेकिन मलिक का व्यवहार “विकृत मानसिकता वाले व्यक्ति” की तरह लगा। उन्होंने एक पोस्ट में कहा, “हम लिंग के आधार पर भेदभाव करने वाली दुनिया में रहते हैं। अनु मलिक दरिंदे हैं, मुझे भी उनकी अजीब हरकतों की वजह से भागना पड़ा था जब मैं बस 21 साल की थी। “मैंने खुद को उस कठिन स्थिति में नहीं फंसने दिया वह मेरे सामने एक सोफे पर लेटे हुए स्टूडियो में मेरी आंखों के बारे में बात कर रहे थे। मैं यह झूठ बोल कर कि मेरी मां मेरा इंतजार कर रही है, वहां से भागी। यहां तक कि इसके बाद उन्होंने मुझे संदेश भी भेजा और फोन भी किया जिसका मैंने जवाब देना बंद कर दिया।”

Web Title: #MeToo: Anu Malik, once again embroiled in controversy

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे