पॉलिटिकल फिल्म नहीं है 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर': राकेश ओमप्रकाश मेहरा
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 18, 2019 09:42 IST2019-02-18T08:41:24+5:302019-02-18T09:42:33+5:30
निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' का नाम के कारण राजनीतिकरण किया जा सकता है लेकिन यह पूरी तरह सामाजिक मुद्दे पर आधारित है और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है

पॉलिटिकल फिल्म नहीं है 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर': राकेश ओमप्रकाश मेहरा
निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' का नाम के कारण राजनीतिकरण किया जा सकता है लेकिन यह पूरी तरह सामाजिक मुद्दे पर आधारित है और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.
यह एक ऐसे युवक की कहानी है जो अपनी मां के साथ बलात्कार होने के बाद प्रधानमंत्री से मिलने अपने दोस्तों के साथ राष्ट्रीय राजधानी आता है. मेहरा ने कहा, ''टाइटल में 'प्राइम मिनिस्टर' शब्द के कारण इसे राजनीतिक फिल्म समझा जा सकता है लेकिन यह पूरी तरह सामाजिक है. यह बलात्कार के मुद्दे, उससे निपटने के हमारे तरीकों, उसके प्रभाव और एक पीडि़त की कहानी बयां करती है.'' इस फिल्म में अंजलि पाटिल, ओम कनोजिया और अतुल कुलकर्णी जैसे कलाकार हैं. फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी.
कैसा है ट्रेलर
‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर‘ का यह ट्रेलर काफी दमदार है। कन्हैया नाम का एक लड़का अपनी मां के साथ स्लम में खुशी-खुशी रहता है। ट्रेलर की शुरुआत में कान्हू अपनी मां के साथ काफी खुश रहता है। लेकिन बाद में खुले में शौच करने गई कन्हैया की मां का रेप हो जाता है। इसके बाद कान्हू अपनी मां के लिए शौचालय बनाने का सपना देखने लगता है। कन्हैया अपने दो और दोस्तों के साथ प्राइम मिनिस्टर से मिलने की उम्मीद लिए पहुंचता है। इसके बाद ट्रेलर में कुछ कॉमेडी सीन भी दिखे हैं। ट्रेलर में अरिजीत सिंह की आवाज में टाइटल ट्रैक सुनाई देता है।