'गेम ऑफ थ्रोन्स' और 'स्टार वार्स' में काम करने वाले दिग्गज कलाकार मैक्स वॉन सिडो का निधन, फैंस में मायूसी

By अमित कुमार | Updated: March 9, 2020 19:57 IST2020-03-09T19:53:32+5:302020-03-09T19:57:44+5:30

फैंस लगातार उनकी मौत को लेकर चर्चा कर रहे हैं। फॉक्स न्यूज ने सिडो की मौत की पुष्टि की। हालांकि, उन्होंने उनकी मौत का कारण अभी तक नहीं बताया है।

Max von Sydow Star of The Seventh Seal and The Exorcist Dies at 90 | 'गेम ऑफ थ्रोन्स' और 'स्टार वार्स' में काम करने वाले दिग्गज कलाकार मैक्स वॉन सिडो का निधन, फैंस में मायूसी

मैक्स वॉन सिडो। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsसिडो ने फिल्म, टीवी और वीडियो गेम में एक लंबा करियर बनाया था। सिडो ने अपने लंबे करियर के दौरान टीवी और वॉयसओवर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। 

हॉलीवुड के जाने-माने एक्टर मैक्स वॉन सिडो हमारे बीच नहीं रहे। 9 मार्च सोमवार को उनकी मृत्यु हो गई, वह 90 साल के थे।  मैक्स वॉन सिडो की मौत की खबर के बाद से ही फैंस के बीच सोशल मीडिया पर गम का माहौल है। फैंस लगातार उनकी मौत को लेकर चर्चा कर रहे हैं। फॉक्स न्यूज ने सिडो की मौत की पुष्टि की। हालांकि, उन्होंने उनकी मौत का कारण अभी तक नहीं बताया है।

मैक्स वॉन सिडो की वाइफ कैथरीन ने एक बयान में लिखा, 'मुझे यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मैक्स वॉन सिड हमारे बीच नहीं रहे।' सिडो ने फिल्म, टीवी और वीडियो गेम में एक लंबा करियर बनाया था। सिडो ने अपने लंबे करियर के दौरान टीवी और वॉयसओवर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। 

फैंस उन्हें  “स्टार वार्स: द फोर्स अवेकेंस” में लोर सैन टेक्का के रूप में और “गेम ऑफ थ्रोन्स” में तीन-आंखों वाले रेवेन के रूप में हमेशा याद करते रहेंगे। मैक्स वॉन सिडो  ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत निर्देशक इंगमार बर्गमैन के साथ फिल्म  “द सेवेंथ सील”, “वाइल्ड स्ट्रॉबेरी” और “द वर्जिन स्प्रिंग” से की थी। 

Web Title: Max von Sydow Star of The Seventh Seal and The Exorcist Dies at 90

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे