'मंटो' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, फिल्म में दिखेगा बंटवारे का दर्द

By विवेक कुमार | Updated: August 15, 2018 11:39 IST2018-08-15T11:39:21+5:302018-08-15T11:39:21+5:30

फ‍िल्‍म में मंटो यानी नवाजुद्दीन की पत्‍नी के रोल में अभिनेत्री रसिका दुग्गल नजर आएंगी। वहीं इस फिल्म में परेश रावल, ऋषि कपूर और ताहिर राज भसीन भी अहम भूमिकाओं में हैं।

Manto trailer out, starring Nawazuddin Siddiqui | 'मंटो' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, फिल्म में दिखेगा बंटवारे का दर्द

'मंटो' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, फिल्म में दिखेगा बंटवारे का दर्द

मुंबई, 15 अगस्त: अभिनेत्री-फिल्मकार नंदिता दास के डायरेक्शन में बनी नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म 'मंटो' का ट्रेलर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हो गया। एचपी स्टूडियोज, फिल्मस्टॉक और वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स द्वारा सह-निर्मित 'मंटो' लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर बेस्ड है। मंटो का ट्रेलर काफी दमदार है ट्रेलर में नवाजुद्दीन की दमदार एक्टिंग देखने को मिलती है वह मंटो के किरदार को जीवित करते दिखाई देते हैं। ट्रेलर में कई दमदार डायलॉग हैं जैसे- जब गुलाम थे तो आजाद होने का ख्वाब देखते थे, अब आजाद हैं तो कौन सा ख्वाब देखेंगे..

फ‍िल्‍म में मंटो यानी नवाजुद्दीन की पत्‍नी के रोल में अभिनेत्री रसिका दुग्गल नजर आएंगी। वहीं इस फिल्म में परेश रावल, ऋषि कपूर और ताहिर राज भसीन भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म 21 सितंबर को र‍िलीज होगी।

 

मंटो का जनमद 11 मई 1912 को हुआ था। वह अपनी रचनाओं , बू, खोल दो, ठंडा गोश्त और टोबा टेकसिंह के लिए खासतौर पर जाने जाते हैं। फ़िल्म मंटो के 1946 से 1950 तक के जीवन पर केंद्रित है। मंटो का निधन 55 साल की उम्र में 18 जनवरी, 1955 को हुआ। 

अपनी कहानियों की वजह से मंटो को छह बार कोर्ट भी जाना पड़ा था। हालांकि उन पर एक भी बार मामला साबित नहीं हो पाया था।

Web Title: Manto trailer out, starring Nawazuddin Siddiqui

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे