मनोज कुमार ने तत्कालीन पीएम लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर बनाई थी फिल्म 'उपकार', जानिए वजह

By मनाली रस्तोगी | Published: July 24, 2020 08:19 AM2020-07-24T08:19:17+5:302020-07-24T08:19:17+5:30

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार (Manoj Kumar) आज अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं। हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब उन्होंने तत्कालीन पीएम लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर फिल्म 'उपकार' बनाई थी। जानिए क्या है इसके पीछे की वजह?

Manoj Kumar made the film 'Upkar' due to Lal Bahadur Shastri, know the reason | मनोज कुमार ने तत्कालीन पीएम लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर बनाई थी फिल्म 'उपकार', जानिए वजह

मनोज कुमार ने तत्कालीन पीएम लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर बनाई थी फिल्म 'उपकार', जानिए वजह

Highlightsमनोज कुमार आज भी फैंस के बीच भारत कुमार के नाम से मशहूर हैंउन्होंने अपने करियर में शहीद, उपकार, पूरब और पश्चिम और 'क्रांति' जैसी देशभक्ति पर आधारित अनेक बेजोड़ फिल्मों में काम किया

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार (Manoj Kumar) आज 83 साल के पूरे हो गए हैं। फैंस के बीच 'भारत कुमार' के नाम से मशहूर मनोज का जन्म 24 जुलाई 1937 को पाकिस्तान के अबोटाबाद में हुआ था, लेकिन देश के बंटवारे के बाद उनका परिवार राजस्थान में आकर बस गया था। मनोज कुमार की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के दमदार अभिनेताओं में होती है, जिन्हें बेहतरीन अभिनय के लिए दादा साहब फाल्के, पद्मश्री और फिल्मफेयर लाइफ टाइम अचीवमेंट जैसे अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है।

फैशन से की फिल्मी करियर की शुरुआत

(फोटो सोर्स- ट्विटर)
(फोटो सोर्स- ट्विटर)

वैसे तो मनोज ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1957 में फिल्म फैशन से की थी, लेकिन उन्हें साल 1965 में रिलीज हुई फिल्म शहीद से लोकप्रियता मिलनी शुरू हुई थी। उन्होंने अधिकतर देशभक्ति फिल्मों में अभिनय किया। यही नहीं, मनोज कुमार ने भूतपूर्व भारतीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) के कहने पर फिल्म 'उपकार' बनाई थी, जोकि शास्त्री जी के दिए हुए नारे 'जय जवान जय किसान' पर आधारित थी। बता दें, तत्कालीन पीएम ने ये नारा साल 1965 में भी भारत-पाकिस्तान लड़ाई के दौरान दिया था।

भारत कुमार के नाम से हैं मशहूर

मालूम हो, मनोज कुमार आज भी फैंस के बीच भारत कुमार के नाम से मशहूर हैं। दरअसल, उन्होंने अपने करियर में शहीद, उपकार, पूरब और पश्चिम और 'क्रांति' जैसी देशभक्ति पर आधारित अनेक बेजोड़ फिल्मों में काम किया। इसी वजह से उन्हें भारत कुमार भी कहा जाता है। मनोज कुमार ने 'हरियाली और रास्ता' (1962), 'वो कौन थी' (1964), 'शहीद' (1965), 'हिमालय की गोद में' (1965), 'गुमनाम' (1965), 'पत्थर के सनम' (1967), 'उपकार' (1967), 'पूरब और पश्चिम' (1969), 'रोटी कपड़ा और मकान' (1974), 'क्रांति जैसी हिट फिल्मों में काम किया।

Web Title: Manoj Kumar made the film 'Upkar' due to Lal Bahadur Shastri, know the reason

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे