मैग्जीन ने कवर पेज पर छापी इस मॉडल की बच्चे को ब्रेस्टफ्रीडिंग कराती तस्वीर, खूब हो रही तारीफ

By रामदीप मिश्रा | Published: February 28, 2018 08:38 PM2018-02-28T20:38:49+5:302018-03-07T09:32:57+5:30

केरल के एक मीडिया हाउस की ओर से महिलाओं को सार्वजनिक जगहों पर स्तनपान कराने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के जरिए महिलाओं को जागरुक किया जा रहा है।

Malayalam model breastfeeds in an iconic | मैग्जीन ने कवर पेज पर छापी इस मॉडल की बच्चे को ब्रेस्टफ्रीडिंग कराती तस्वीर, खूब हो रही तारीफ

मैग्जीन ने कवर पेज पर छापी इस मॉडल की बच्चे को ब्रेस्टफ्रीडिंग कराती तस्वीर, खूब हो रही तारीफ

Highlightsमॉडल जीलू जोसेफ की मशहूर मैग्जीन की कवर पेज पर बच्चे को स्तनपान कराते हुए फोटो छपीकेरल के एक मीडिया हाउस की ओर से महिलाओं को सार्वजनिक जगहों पर स्तनपान कराने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है

मशहूर गृहलक्ष्मी मैग्जीन ने अपने कवर पेज पर एक मलयालम मॉडल की तस्वीर प्रकाशित की है। उसकी जमकर चर्चा हो रही है। लोग इस तस्वीर की तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, मॉडल जीलू जोसेफ की फोटो कवर पेज पर बच्चे को स्तनपान कराते हुए लगाई गई है। इसका मकसद सार्वजनिक जगहों पर माताओं द्वारा स्तनपान कराने को लेकर गलत नजर से देखे जाने को चुनौती देना है। केरल के एक मीडिया हाउस की ओर से महिलाओं को सार्वजनिक जगहों पर स्तनपान कराने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के जरिए महिलाओं को जागरुक किया जा रहा है।

इसी सिलसिले में मॉडल जोसेफ से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह नग्नता के बारे में कैसा महसूस करती हैं। वह स्तनपान के बारे में इतना सोचती हैं कि यह एक मां के पास विशेषाधिकार है। महिलाओं को यह पता होना चाहिए कि यह एक बहुत ही प्राकृतिक है। अगर कोई महिला अपने बच्चे को दूध पिलाती है तो इसमें शर्मिंदा होने की कोई बात नहीं है। इसे यौन के नजरिए से देखना, देखने वालों की समस्या है। 

उन्होंने महिलाओं से सवाल किया कि स्तनपान कराना क्या एक सुंदर चीज नहीं है, आपको क्यों लगता है कि यह गलत है? यदि आप अपने बच्चे को दूध पिलाती हैं तो क्या भगवान गुस्सा होंगे?



जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको इस तरह के अभियान से जुड़ने से पहले कोई आशंका थी। इस पर 27 वर्षीय मॉडल ने कहा कि उन्हें कोई आशंका नहीं थी। उन्होंने कहा- मुझे अपने शरीर पर बेहद गर्व है और केवल इसके लिए मैं अधिकारों का इस्तेमाल करती हूं। मैं केवल उन चीजों को करती हूं जो मुझे लगता है कि मेरे लिए सही है, यही कारण है कि मुझे इस अभियान से जुड़ने में संकोच नहीं हुआ। 

जोसेफ का कहना है कि उनके इस कदम का परिवार ने विरोध किया। उनकी मां और दो बहनें केरल के इडुक्की जिले के कुमिली में रहती हैं। उन्होंने कहा कि परिजनों के मना करने का मैं सम्मान करती हूं, लेकिन जो मुझे अच्छा लगता है उसे करने से कोई नहीं रोक सकता।

Web Title: Malayalam model breastfeeds in an iconic

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे