Malang Movie Review: रोमांस और थ्रिलर का जबरदस्त मिक्सचर है आदित्य-दिशा की फिल्म ‘मलंग’, पढ़ें रिव्यू

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 7, 2020 11:11 AM2020-02-07T11:11:53+5:302020-02-07T11:11:53+5:30

आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की फिल्म मलंग आज पर्दे पर रिलीज हो गई है। आइए जानते हैं कैसी है ये फिल्म-

malang movie review in hindi starring aditya roy kapur disha patani | Malang Movie Review: रोमांस और थ्रिलर का जबरदस्त मिक्सचर है आदित्य-दिशा की फिल्म ‘मलंग’, पढ़ें रिव्यू

Malang Movie Review: रोमांस और थ्रिलर का जबरदस्त मिक्सचर है आदित्य-दिशा की फिल्म ‘मलंग’, पढ़ें रिव्यू

Highlightsएक लंबे समय से फैंस को आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू की फिल्म मंगल का इंतजार था।अब ये फिल्म पर्दे पर रिलीज हो गई है।फिल्म में फैंस को जबरदस्त एक्शन, रोमांस, ड्रामा देखने को मिलने वाला हैकलाकार-आदित्य रॉय कपूर,अनिल कपूर,दिशा पाटनी,कुणाल खेमू निर्देशक-मोहित सूरी रेटिंग-3/5 एक लंबे समय से फैंस को आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी, अनिल कपूर

कलाकार-आदित्य रॉय कपूर,अनिल कपूर,दिशा पाटनी,कुणाल खेमू
निर्देशक-मोहित सूरी
रेटिंग-3/5

एक लंबे समय से फैंस को आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू की फिल्म मंगल का इंतजार था। अब ये फिल्म पर्दे पर रिलीज हो गई है।फिल्म में फैंस को जबरदस्त एक्शन, रोमांस, ड्रामा देखने को मिलने वाला है। पूरी फिल्म चार किरदारों पर घूमती नजर आने वाली है। "आज का अंधेरा बहुत गहरा होने वाला है, और खामोशी कान फाड़.." पुलिस अफसर अंजनि अगाशे (अनिल कपूर) जब यह संवाद कहता है तो इस बात का अंदाज़ा लग जाता है कि अगले दो घंटे में कहानी काफी ट्विस्ट देने वाली है। आइए जानते हैं कैसी फिल्म मगंल-

फिल्म की कहानी

 गोवा की ट्रिप में अद्वैत (आदित्य रॉय कपूर) एक खूबसूरत लड़की सारा (दिशा पाटनी) से मिलता है। अद्वैत चुप रहने वाला लड़का है जबकि सारा लंदन से आई एक मस्तमौला लड़की है। सारा पहली बार इंडिया आई है और वह तुरंत ही अद्वैत की तरफ आकर्षित हो जाती है। सब कुछ ठीक था लेकिन अचानक ही इनकी जिंदगी में बहुत सारी घटनाएं घटती हैं।अद्वैत से, जो एक के बाद एक हत्याएं कर रहा है। उसे पकड़ने की कोशिश में लगे हैं दो पुलिस अधिकारी यानी अंजनी अगाशे (अनिल कपूर) और माइकल (कुणाल खेमू)। अंजनी एक ऐसा अधिकारी है जो मुजरिमों को कानूनी प्रक्रिया के जरिए सजा दिलवाने की जगह उनका एनकाउंटर करने में यकीन रखता है। वहीं माइकल की छवि एक शालीन पुलिस अधिकारी की है। फिल्म में एक वक्त ऐसा आता है जब इन चारों की जिंदगी के तार एक दूसरे से जुड़ जाते हैं। एली एबराम भी फिल्म में एक खास भूमिका में हैं। शाद रंधावा जो मोहित सूरी की 'आशिकी 2' और 'एक विलेन' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं, इस फिल्म में भी हैं। फिल्म में आगे क्या होगा इसके लिए आपको थिएटर में फिल्म देखनी होगी।

एक्टिंग

आदित्य ने अपने हर एक सीन के साथ न्याय किया है। दिशा के साथ उनकी कैमिस्ट्री भी कमाल की लग रही है। लेकिन ये कहना गलत नही होगा कि फिल्म की असली जान कुणाल खेमू और अनिल कपूर हैं। जिनके किरदार ने बहुत ही शानदार एक्टिंग पेश की है।फिल्म के पहले हॉफ में अनिल कपूर का किरदार संस्पेंस से भरपूर है। जो धीरे धीरे दर्शकों के सामने पूरी तरह आता है। सह कलाकारों में एली अवराम का काम सराहनीय है।

निर्देशन

अगर आप सोच रहे हैं कि आप ट्रेलर देखकर फिल्म की कहानी का पता लगा चुके हैं तो आप गलत हैं। फिल्म निर्देशक मोहित सूरी फिल्म में जबरदस्त सस्पेंस फिल्म में छिपाकर रखा हुआ है। उन्होंने हर एक किरदार पर बहुत ही उम्दा तरीके से काम किया है। फिल्म को एक परफेक्ट तरीके से पेश किया गया है।
 

Web Title: malang movie review in hindi starring aditya roy kapur disha patani

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे