एक हादसे ने पूरी तरह से बदलकर रख दी थी महिमा चौधरी की जिंदगी, अपना चेहरा देखकर ही गई थीं डर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 9, 2020 14:49 IST2020-06-09T14:49:43+5:302020-06-09T14:49:43+5:30
महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने साल 1997 में फिल्म 'परदेस' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन इसके बाद एक हादसे ने उन्हेंं कभी न भूलने वाला गम दे दिए। इस दर्दनाक हादसे का उन्होंने हाल ही में जिक्र किया

एक हादसे ने पूरी तरह से बदलकर रख दी थी महिमा चौधरी की जिंदगी, अपना चेहरा देखकर ही गई थीं डर
परदेस फिल्म जैसी फिल्म में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली महिमा चौधरी को फैंस कैसे भूल सकते हैं। महिमा ने अपने करियर में नायाब एक्टिंग से फैंस को काफी दीवाना किया। एक्ट्रेस का करियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया इसके पीछे का कारण एक हादसा है। एक एक्सीडेंट ने महिमा के जीवन को पूरी तरह से बदलकर रख दिया था।
वो वक्त ऐसा था कि महिमा अपना चेहरा ही देखकर बुरी तरह से डर गई थीं। 1997 में महिमा ने परदेस फिल्म से अपने करियर का आगाज किया था। बड़े पर्दे पर फैंस महिमा का एक्टिंग और खूबसूरती के दीवाने हो गए थे। लेकिन एक हादसे ने उनसे करियर को छीन लिया था।
फैंस के दिलों पर राज करने वाली महिमा अचानक पर्दे से गायब हो गई थीं। अब हाल ही में महिमा ने पिंकविला पर एक इंटरव्यू दिया है। महिमा ने बताया कि ये बात साल 1999 के आस-पास की है, जब मैं प्रकाश झा के साथ अजय देवगन और काजोल की होम प्रोडक्शन फिल्म 'दिल क्या करे' की शूटिंग कर रही थी।
इसके बाद मैं डर गई थी, इसके बाद मेरे चेहरे की सर्जरी हुई और डॉक्टर्स ने मेरे चेहरे से 67 कांच के टुकड़े निकाले थे। सर्जरी के बाद ठीक होने में काफी समय लगा था। इस दौरान वह शीशे में अपना चेहरा देखना पसंद नहीं करती थीं। महिमा का कहना है उनको पता तक नहीं कि आगे उनको फिल्मों में काम मिलेगा भी कि नहीं। जिस वक्त ये हादसा हुआ उनके पास कई फिल्में थीं।

