जेल में बंद हैं कार्यकर्ता-अभिनेत्री सदफ जफर,महेश भट्ट, स्वरा भास्कर ने की रिहा करने की मांग

By भाषा | Published: January 2, 2020 05:27 PM2020-01-02T17:27:27+5:302020-01-02T17:27:27+5:30

सदफ  जफर कांग्रेस की प्रवक्ता भी हैं। उन्हें 19 दिसंबर को उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वह प्रदर्शन स्थल से फेसबुक लाइव कर रही थीं।

Mahesh Bhatt, Swara Bhaskar demanded the release of activist-actress Sadaf Zafar from jail | जेल में बंद हैं कार्यकर्ता-अभिनेत्री सदफ जफर,महेश भट्ट, स्वरा भास्कर ने की रिहा करने की मांग

जेल में बंद हैं कार्यकर्ता-अभिनेत्री सदफ जफर,महेश भट्ट, स्वरा भास्कर ने की रिहा करने की मांग

Highlights महेश भट्ट, स्वरा भास्कर और सुशांत सिंह जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने अभिनेत्री- कार्यकर्ता सदफ जफर को जेल से रिहा करने की बृहस्पतिवार को मांग कीफेसबुक लाइक के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस से सवाल करने के लिए गिरफ्तार किया गया, पीटा गया और प्रताड़ित किया गया

 महेश भट्ट, स्वरा भास्कर और सुशांत सिंह जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने अभिनेत्री- कार्यकर्ता सदफ जफर को जेल से रिहा करने की बृहस्पतिवार को मांग की। सदफ  जफर कांग्रेस की प्रवक्ता भी हैं। उन्हें 19 दिसंबर को उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वह प्रदर्शन स्थल से फेसबुक लाइव कर रही थीं।

तब संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हो गया था। भट्ट ने कहा कि आज़ादी के बिना ‘‘ स्वतंत्र संस्थान छलावा हैं।’’ फिल्मकार ने ट्विटर पर कहा, ‘‘ अगर डर के जरिये दिमाग को बेड़ियों में जकड़ दिया जाए या अशक्त कर दिया जाए तो आप किस तरह की सरकार में रहते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, आप प्रजा हैं, न कि नागरिक हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अभिव्यक्ति की आज़ादी के बिना स्वतंत्र संस्थानों का तमाम बाहरी रूप और ढांचा एक छलावा है, दिखावा है। सदफ को रिहा किया जाए।’’ भास्कर ने बताया कि जाफर के दोस्त दीपक कबीर जब उनके बारे में जानकारी लेने गए तो उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया। अभिनेत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ कार्यकर्ता और अभिनेत्री सदफ जफर लखनऊ की जेल में हैं... स्पष्ट नहीं है कि क्यों हैं! उनके दोस्त दीपक कबीर भी जेल में हैं, क्योंकि वह उनके बारे में पूछताछ करने के लिए गए थे... सदफ को मुक्त किया जाए, दीपक को मुक्त किया जाए और उत्तर प्रदेश पुलिस को उसके अत्याचारों के लिए जवाबदेह ठहराया जाए।’’

सुशांत सिंह ने जफर की गिरफ्तारी पर एक खबर की वीडियो को साझा किया है। अभिनेता ने कहा, ‘‘ फेसबुक लाइक के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस से सवाल करने के लिए गिरफ्तार किया गया, पीटा गया और प्रताड़ित किया गया। सदफ को रिहा किया जाए।’’ इन हस्तियों ने अपने ट्वीट के साथ ‘हैशटैग फ्री सदफ’ का इस्तेमाल किया है। फिल्मकार मीरा नायर, हंसल मेहता और ‘गली बॉय’ स्टार विजय वर्मा ने भी जफर को जेल में रखने के खिलाफ बोला है। 

Web Title: Mahesh Bhatt, Swara Bhaskar demanded the release of activist-actress Sadaf Zafar from jail

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे