लीक से हटकर बनाई अपनी पहचान, तीन बार जीता राष्ट्रीय पुरस्कार, जन्मदिन पर जानिए एक्ट्रेस कोंकणा सेन की कामयाबी की कहानी

By वैशाली कुमारी | Published: December 3, 2021 04:00 PM2021-12-03T16:00:17+5:302021-12-03T16:02:05+5:30

कोंकणा सेन आज जिस मुकाम पर हैं अपनी मेहनत से हैं, वह ज्‍यादातर भारतीय आर्ट मूवीज व स्वतंत्र फिल्मों में नजर आती हैं। उन्‍होंने अपनी दमदार एक्टिंग से इंडस्‍ट्री में अपना लोहा मनवाया है। आज कोंकणा अपना 42वां जन्‍मदिन मना रही हैं।

Made his identity out of the box, won the National Award thrice. Know the success story of actress Konkona Sen on her birthday | लीक से हटकर बनाई अपनी पहचान, तीन बार जीता राष्ट्रीय पुरस्कार, जन्मदिन पर जानिए एक्ट्रेस कोंकणा सेन की कामयाबी की कहानी

कोंकणा सेन शर्मा

Highlightsकोंकणा सेन शर्मा का नाम आता है, तो भारतीय सिनेमा की एक ऐसी अभिनेत्री का चेहरा सामने होता हैकोंकणा सेन शर्मा ने 1983 में आई फिल्म इंदिरा से बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी

कोंकणा सेन शर्मा को आप फिल्म निर्माता और अभिनेत्री अपर्णा सेन की बेटी कह सकते हैं लेकिन ये भी सच है कि उन्होंने अपनी पहचान बनाने के लिए पैरेंट्स का सहारा नहीं लिया। कोंकणा सेन आज जिस मुकाम पर हैं अपनी मेहनत से हैं, वह ज्‍यादातर भारतीय आर्ट मूवीज व स्वतंत्र फिल्मों में नजर आती हैं। उन्‍होंने अपनी दमदार एक्टिंग से इंडस्‍ट्री में अपना लोहा मनवाया है। आज कोंकणा अपना 42वां जन्‍मदिन मना रही हैं। इस मौके पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें।

जब भी कोंकणा सेन शर्मा का नाम आता है, तो भारतीय सिनेमा की एक ऐसी अभिनेत्री का चेहरा सामने होता है, जिसने लीक से हटकर भी अपनी मजबूत जगह बनाई। ये बात सिर्फ उनके सिनेमा को लेकर ही नहीं, उनकी जिंदगी पर भी लागू होती है। दोनों पर बात करेंगे लेकिन पहले जानते हैं उनकी उपलब्धियों की।

कोंकणा सेन शर्मा ने 1983 में आई फिल्म इंदिरा से बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्‍होंने बंगाली थ्रिलर एक जे अच्छे कन्या से एडल्‍ट के तौर पर डेब्‍यू किया था। कोंकणा ने अंग्रेजी भाषा की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज अय्यर के साथ सबका ध्यान खींचा था। फिल्म में उनके प्रदर्शन के लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया। उन्‍हें फिल्म पेज 3 से पहचान मिली और उन्होंने ओमकारा और लाइफ इन ए मेट्रो  में दमदार अभिनय किया था। इसके लिए उन्‍होंने लगातार दो बार सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता। 

अभिनेत्री के निजी जीवन की बात करें तो 2007 में उन्होंने अपने सह-कलाकार रणवीर शौरी को डेट करना शुरू किया था। अपने रिश्ते के दौरान ही अभिनेत्री प्रेगनेंट हो गई थीं जिसके चलते इस जोड़े ने 3 सितंबर 2010 को एक निजी समारोह में शादी की। विवाह के कुछ समय बाद ही कोंकणा सेन शर्मा ने 15 मार्च 2011 को अपने पहले बच्चे हारून को जन्म दिया था। हालाकि दोनों लंबे समय तक साथ नहीं रह पाए और 2015 में अलग हो गए।

Web Title: Made his identity out of the box, won the National Award thrice. Know the success story of actress Konkona Sen on her birthday

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे