लोकमत ग्रुप का लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड का फंक्शन आज शाम धमाल मचाने के लिए तैयार है।इसका भव्य आयोजन मुंबई में बुधवार (18 दिसंबर) को होने जा रहा है। लोकमत ग्रुप द्वारा दिया जाने वाला लोकमत मोस्ट स्टाइलिश 2019 का यह चौथा साल है।
ऐसे में इस साल इस साल रेड कार्पेट यामी गौतम पहुंची। यामी ने यहां कहां कि आपकी जो पर्सेनेटि है जो फैशन स्टाइल में रखना चाहिए। मुझे लगता है कि इक्सपेरीमेंट करना चाहिए।
यामी ने कहा है कि एक साल में तो मैं किसी किसी को स्टाइलिश नहीं मानती इसके लिए टाइम लगता है लेकिन रणबीर कपूर को मानती हूं कि वह स्टाइलिश हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने कहा है कि फीमेल में डेली डायना को मैं सबसे स्टाइलिश मानती हूं।
सीएए पर कहा कि सभी शांति बना कर रखें किसी भी पक्ष पर हो शांति बनाकर रखें। वह इक्वली सपोर्ट करेंगे।