LMOTY 2019: मराठी एक्टर सुबोध भावे को मिला फिल्म के लिए अवॉर्ड, पढ़िए उनके सिनेमा तक का सफर

By मेघना वर्मा | Published: February 20, 2019 07:16 PM2019-02-20T19:16:48+5:302019-02-20T19:16:48+5:30

सुबोध को उनकी फिल्म लोकमान्य-एक युग पुरूष के लिए जाना जाता है। जो बाल गंगाधर तिलक के ऊपर बनी फिल्म है। देश के फ्रीडम फाइटर की इस बायोपिक में सुबोध से सभी का दिल जीत लिया।

Lokmat Maharashtrian of the Year 2019: Marathi actor Subodh Bhave receives LMOTY award 2019, know the filmy journey of his career | LMOTY 2019: मराठी एक्टर सुबोध भावे को मिला फिल्म के लिए अवॉर्ड, पढ़िए उनके सिनेमा तक का सफर

LMOTY 2019: मराठी एक्टर सुबोध भावे को मिला फिल्म के लिए अवॉर्ड, पढ़िए उनके सिनेमा तक का सफर

लोकमत का सबसे बड़ा अवॉर्ड लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर 2019 का आयोजन इस बार 20 फरवरी को होने जा रहा है। लोकसेवा, समाजसेवा, चिकित्सा, शिक्षा, नाटक, राजनीति, प्रशासन, परफॉर्मिंग आर्ट, फिल्म और उद्योग क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को गौरव किया जाएगा। पिछले साल की तरह इस साल भी यह अवॉर्ड फंक्शन मुंबई में आयोजित किया जाएगा। 

बात करें यदि फिल्म क्षेत्र से तो इस साल का लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला है सुबोध भावे को। सुबोध, मराठी सिनेमा में ना सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार हैं बल्कि फिल्ममेकर भी हैं। फिल्मों के अलावा सुबोध ने थिएटर, टेलीविजन और हिंदी और मलयाली फिल्मों में भी काम किया है। 

सेल्समैन से सिनेमा तक

सुबोध की शुरूआती जिंदगी की बात करें तो एक्टर का जन्म 9 नवंबर 1975 को पुणे में हुआ था। अपनी शुरूआती दौर की पढ़ाई उन्होंने मुंबई से ही की। इसके बाद समबाइसेस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में एडमिशन लिया। अपनी जर्नी उन्होंने एक सेल्समैन की तरह शुरू की। आईटी कंपनी के अंडर उन्होंने काफी दिनों तक सेल्समैन की नौकरी की। मगर इस काम में उनका खासा मन ना लगा। इसके बाद सुबोध ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की। 

लोकमान्य किरदार से रखा जाता है याद

सुबोध को उनकी फिल्म लोकमान्य-एक युग पुरूष के लिए जाना जाता है। जो बाल गंगाधर तिलक के ऊपर बनी फिल्म है। देश के फ्रीडम फाइटर की इस बायोपिक में सुबोध ने सभी का दिल जीत लिया। अपने फिल्मी सफर में उन्होंने 50 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वहीं साल 2015 में उन्होंने इंडस्ट्री में अपना डायरेक्शन डेब्यू भी किया। उनकी म्यूजिकल ड्रामा फिल्म कत्यार कालीजात घुसाली लोगों को काफी पसंद आयी। 

इन दिग्गजों को भी मिलेगा अवॉर्ड

लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवॉर्ड में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, रेलवे मंत्री पीयूष गोयल, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, अप्पासाहब धर्मांधिकारी, बाबासाहब कल्याणी, शिल्पकार राम सुतार, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, रोहित शेट्ठी, रीतेश विलासराव देशमुख,विक्की कौशल, नोह मासिल, स्मृति मंधाना जैसे दिग्गज शामिल होंगे। 

English summary :
Lokmat Maharashtrian of the Year Awards 2019 (LMOTY Awards 2019) will be held this year on 20th February organised by Lokmat. LMOTY Awards are to honor those who has done outstanding work in public service, social services, medicine, education, drama, politics, administration, performing arts, film and industry. LMOTY Awards 2019 function will also be held in Mumbai. In 2019, actor Subodh Bhave has received the Lokmat Maharashtrian of the Year Awards 2019 in the film area.


Web Title: Lokmat Maharashtrian of the Year 2019: Marathi actor Subodh Bhave receives LMOTY award 2019, know the filmy journey of his career

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे