अनुराग कश्यप ने की मतदान की अपील, लिखा- सच्चा देशभक्त वो जो देश को सरकार से बचाने के लिए रहे तैयार

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 29, 2019 13:04 IST2019-04-29T13:04:05+5:302019-04-29T13:04:05+5:30

अनुराग कश्यप आए दिन ट्वीट करते हैं लेकिन इस बार उन्होंने ने ट्वीट करके लोगों से खास अंदाज में वोट डालने की अपील की है।

lok sabha election phase 4 polling: anurag kashyap cast their vote and appeal to people for voting | अनुराग कश्यप ने की मतदान की अपील, लिखा- सच्चा देशभक्त वो जो देश को सरकार से बचाने के लिए रहे तैयार

अनुराग कश्यप ने की मतदान की अपील, लिखा- सच्चा देशभक्त वो जो देश को सरकार से बचाने के लिए रहे तैयार

Highlightsअनुराग कश्यप ने ट्वीट करके वोट डालने की अपील की हैअनुराग सोशल मीडिया पक काफी एक्टिव रहते हैं

बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप सोशल मीडिया पर बेवाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। हाल  ही में अनुराग ने ट्वीट करके लोगों से खास अंदाज में वोट डालने की अपील की है।

अनुराग ने ट्वीट करके मतदान की अपील, लिखा- सच्चा देशभक्त वो जो देश को सरकार से बचाने के लिए तैयार रहे। अनुराग ने ट्वीट किया कि किया है कि एक देशभक्त को अपनी सरकार के खिलाफ अपने देश की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। एडवर्ड एबे ने कहा कि और गुलाल में डियूके बाना ने अपने सैनिकों को हेरफेर करने के लिए एक ही उद्धरण का उपयोग दिया है। बकवास के रुप में देखें और डियूके बाना के लिए वोट न करें। अपने लिए वोट दें। समानता और लोकतंत्र के लिए वोट करें।


अनुराग आए दिन पीएम मोदी पर कमेंट करते रहते हैं। कुछ दिनों पहले अनुराग  ने नितिन गडकरी के खिलाफ अपनी बात रखी थी। उन्होंने लिखा था ''मैं आपको बताऊंगा कि बीजेपी के भीतर मोदी का एक बड़ा विकल्प नितिन गडकरी हैं। भारतीय राजनीति से एक चीज आप कभी नहीं निकाल सकते हैं वह है भ्रष्टाचार। इसमें सभी एक समान हैं। लेकिन जो आप निश्चित रूप से निकाल सकते हैं वह है सांप्रदायिकता, नफरत और भय की राजनीति।'' अनुराग कश्यप एक बीजेपी समर्थक द्वारा मोदी को सपोर्ट करने के मैसेज के बाद कई ट्वीट कर रहे हैं।

बता दें कि अनुराग उन सितारों में से एक हैं, जो बीजेपी को वोट ना देने की अपील कर रहे हैं। हालांकि अनुराग इस वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होते हैं। फिलहाल अनुराग सैक्रेड गेम्स के सीजन 2 में व्यस्त हैं। 
 

 

 

 

 

Web Title: lok sabha election phase 4 polling: anurag kashyap cast their vote and appeal to people for voting