Lok Sabha Election 2019: गोरखपुर से रवि किशन ने हासिल की भारी जीत, गठबंधन के राम बाहुल को हराया

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 23, 2019 04:31 PM2019-05-23T16:31:06+5:302019-05-23T16:31:06+5:30

रुझानों में बीजेपी और उसके सहयोगियों को जबरदस्त बहुमत मिला रहा है। वहीं, गोरखपुर से रवि किशन जीत गए हैं।

Lok Sabha Election 2019: Ravi Kishan from Gorakhpur wins the victory, defeats Ram Bahule of coalition | Lok Sabha Election 2019: गोरखपुर से रवि किशन ने हासिल की भारी जीत, गठबंधन के राम बाहुल को हराया

Lok Sabha Election 2019: गोरखपुर से रवि किशन ने हासिल की भारी जीत, गठबंधन के राम बाहुल को हराया

Highlightsरवि किशन को 711437 वोट हासिल हुए हैं। सबसे ज्यादा वोट लेकर रवि किशन ने जीत हासिल की है।

आज सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो गई। देश की 542 संसदीय सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। रुझानों में बीजेपी और उसके सहयोगियों को जबरदस्त बहुमत मिला रहा है। वहीं, गोरखपुर से रवि किशन जीत गए हैं।

बीजेपी ने भोजपुरी स्टार रवि किशन शुक्ला को उतारा है। वह गठबंधन उम्मीदवार राम भुवाल निषाद ने रवि को टक्कर दी है। लेकिन रवि किशन जीत गए हैं। इस सीट पर 29 सालों से भाजपा का कब्जा रहा, लेकिन 2018 के उप चुनाव में सपा-बसपा के गठबंधन उम्मीदवार राम बाहुल निसाद ने यहां जीत दर्ज की।

रवि किशन को 711437 वोट हासिल हुए हैं। जबकि गठबंधन को 411538 वोट मिले हैं। इसके साथ ही सबसे ज्यादा वोट लेकर रवि किशन ने जीत हासिल की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृहनगर भी गोरखपुर ही है, जो अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 1998 से लगातार 2017 तक लोकसभा में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं। 

Web Title: Lok Sabha Election 2019: Ravi Kishan from Gorakhpur wins the victory, defeats Ram Bahule of coalition