नहीं रिलीज होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म, चुनाव आयोग ने लगाई रोक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 10, 2019 02:31 PM2019-04-10T14:31:08+5:302019-04-10T14:49:05+5:30

Lok Sabha Election 2019: चुनाव आयोग ने फिल्म पर रोक लगाने का फैसला आदर्श चुनाव आचार संहिता को देखते हुए लिया। चुनाव आयोग ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू रहने के दौरान कोई भी सामग्री जिससे किसी राजनीतिक पार्टी का प्रचार होता हो उस पर रोक लगाना जरूरी है।

Lok Sabha Election 2019: EC prohibits PM Narendra Modi Biopic in Vivek Oberoi played lead role | नहीं रिलीज होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म, चुनाव आयोग ने लगाई रोक

नरेंद्र मोदी फिल्म का एक पोस्टर।

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक पर चुनाव आयोग ने लगाई रोकफिल्म में अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने निभाई है पीएम मोदी की भूमिका

Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म की रिलीज पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है। फिल्म को गुरुवार 11 अप्रैल को रिलीज होना था। फिल्म में पीएम मोदी की भूमिका अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने निभाई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव आयोग ने फिल्म पर रोक लगाने का फैसला आदर्श चुनाव आचार संहिता को देखते हुए लिया। चुनाव आयोग ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू रहने के दौरान कोई भी सामग्री जिससे किसी राजनीतिक पार्टी का प्रचार होता हो, उस पर रोक लगाना जरूरी है।


 

कहा जा रहा है कि अब पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी पर बनी बायोपिक सिनामाघरों में नहीं दिखाई जा सकेगी। बता दें कि पीएम मोदी पर बनी बायोपिक पहले 5 अप्रैल को रिलीज की जानी थी लेकिन तमाम राजनीतिक दलों के विरोध के चलते फिल्म की रिलीज डेट आगे खिसक गई थी। कई दलों ने दिल्ली और बॉन्बे हाईकोर्ट से निराशा हाथ लगने के बाद सुप्रीम कोर्ट में फिल्म पर रोक लगाने के लिए गुहार लगाई थी लेकिन शीर्ष अदालत से भी उन्हें मायूसी हाथ लगी थी। सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने ट्वीट कर खुशी भी जताई थी। 


चुनाव आयोग ने पीएम मोदी की बायोपिक के अलावा एनटीआर लक्ष्मी और उदयम्मा सिंहमन जैसी बायोपिक्स पर भी रोक लगाई है। बदा दें कि फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर पीएम बनने तक की कहानी को दर्शाया गया है। राजनीतिक दलों का आरोप है कि इस फिल्म के जरिये भारतीय जनता पार्टी को फायदा हो सकता है।

Web Title: Lok Sabha Election 2019: EC prohibits PM Narendra Modi Biopic in Vivek Oberoi played lead role