लोकसभा चुनाव 2019: पर्दे पर हिट लेकिन राजनीति में अमिताभ से लेकर गोविंदा तक रहे फ्लॉप
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 29, 2019 15:19 IST2019-03-29T15:12:39+5:302019-03-29T15:19:46+5:30
सिनेमा का भी सियासत से पुराना रिश्ता रहा है। एक्टर्स की तमाम पीढ़ियों ने राजनीति में सक्रियता दिखायी है और ज़रूरत पड़ने पर चुनावी दंगल में कूदे भी हैं।

लोकसभा चुनाव 2019: पर्दे पर हिट लेकिन राजनीति में अमिताभ से लेकर गोविंदा तक रहे फ्लॉप
लोक सभा चुनाव 2019 में जीत के लिए पार्टियां पूरी तरह से मैदान में उतर चुकी हैं। सभी दल अपने अपने तरीकों से जीत के लिए दम भरती नजर आ रही हैं। ऐसे में वोटरों को लुभाने के लिए ये पार्टियां बॉलीवुड स्टार्स को भी मैदान में उतार रही हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि बॉलीवुड सितारे चुनावी अखाड़े में उतरे हों पहले भी ये नजारे देखा जाता रहा है।
हालांकि इनमें कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जिन्होंने फिल्मों में कामयाबी की जो ऊंचाई छुई, वैसा सियासत में ना कर सके। सिनेमा में अपने स्टारडम से लोगों के दिल जीतने वाले, सियासत में फ्लॉप साबित हुए और आख़िरकार उन्हें कुछ वक़्त बाद सिनेमा की तरफ़ लौटना पड़ा, राजनीति को पूरी तरह अलविदा कहकर। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में-




