रिलीज से पहले विवादों में घिरी'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर', कोर्ट के आदेश के बाद बिहार के कांटी थाने में केस हुआ दर्ज

By एस पी सिन्हा | Published: January 8, 2019 03:34 PM2019-01-08T15:34:53+5:302019-01-08T15:34:53+5:30

’द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ रिलीज से पहले एक बार फिर से विवादों में फंसती दिख रही है. बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट ने फिल्म के अभिनेता अनुपम खेर समेत 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है

Local court orders to register an FIR against Anupam Kher & 13 others in connection with the petition filed against the movie 'The Accidental Prime Minister' | रिलीज से पहले विवादों में घिरी'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर', कोर्ट के आदेश के बाद बिहार के कांटी थाने में केस हुआ दर्ज

फाइल फोटो

बहुचर्चित फिल्म ’द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ रिलीज से पहले एक बार फिर से विवादों में फंसती दिख रही है. बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट ने फिल्म के अभिनेता अनुपम खेर समेत 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद यह प्राथमिकी जिले के कांटी थाने में दर्ज होगा.

उल्लेखनीय है कि दो जनवरी को अदालत में शिकायत दर्ज कराई गई थी. याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म में कई हस्तियों की खराब छवि दिखाई गई है. वकील सुधीर कुमार ओझा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में याचिका दायर की थी.



 

जिसके बाद इसकी सुनवाई सब डिविजनल न्यायिक मजिस्ट्रेट (पश्चिम) गौरव कमल की अदालत में आठ जनवरी को मुकर्रर की गई थी. परिवाद में वादी ने फिल्म में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की छवि खराब करने और देश की छवि से खिलवाड करने का भी आरोप लगाया था. एसडीजेएम वेस्ट की अदालत में दायर किये गए इस परिवाद में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है.

वादी अधिवक्ता सुधीर ओझा ने आरोप लगाया है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत देश की कई नेताओं की छवि को बिगाडने की नियत से ही यह फिल्म बनाई गई है. फिल्म में देश की सुरक्षा व्यवस्था के साथ भी खिलवाड किया गया है. इस फिल्म में अनुपम खेर, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं. 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म में अमर सिंह का भी अहम किरदार है. इस रोल को कौन कर रहा है? इस बात का खुलासा खुद अमर सिंह ने किया था.

संजय बारु की किताब पर बनी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर राज्यसभा सांसद अमर सिंह का कहना है कि फिल्म सच के बेहद करीब है. अमर सिंह का दावा है कि फिल्म में उनका किरदार निभाने के लिए खुद उनको ही ऑफर दिया गया था. लेकिन उन्होंने किसी को दिए गए वादे के कारण फिल्म करने से मना कर दिया. याचिका में उन अभिनेता, अभिनेत्रियों के भी नाम हैं, जिन्होंने संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा की भूमिकाएं निभाई हैं.

इसके अलावा फिल्म के निर्माता-निर्देशक के खिलाफ भी शिकायत की गई है. ओझा ने आरोप लगाये कि 11 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म के प्रोमो टीवी चैनलों और यू-ट्यूब पर देखकर वह ‘‘आहत' महसूस कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि फिल्म में देश और कई नेताओं की खराब छवि दिखाई गई है. जिनमें राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बसपा प्रमुख सुश्री मायावती से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी शामिल हैं.

Web Title: Local court orders to register an FIR against Anupam Kher & 13 others in connection with the petition filed against the movie 'The Accidental Prime Minister'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे