सुशांत मामले में बिहार सरकार ने की CBI जांच कराने की सिफारिश, LJP ने कहा- देर आए दुरुस्त आए

By अमित कुमार | Published: August 4, 2020 08:26 PM2020-08-04T20:26:54+5:302020-08-04T20:37:08+5:30

बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच जिस तरह के माहौल बन रहे थे, ऐसे में सीबीआई जांच की मांग और तेज हो गई थी।

ljp reaction on Bihar govt recommends CBI investigation into Sushant Singh Rajput death | सुशांत मामले में बिहार सरकार ने की CBI जांच कराने की सिफारिश, LJP ने कहा- देर आए दुरुस्त आए

लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsलोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की थी। यह मुद्दा बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच अधिकारक्षेत्र की लड़ाई बन गई है।आईपीएस विनय तिवारी को बीएमसी की ओर से क्वारंटीन सेंटर भेज जाने के बाद से ही मुंबई और बिहार पुलिस के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश करने के बिहार सरकार के फैसले पर लोजपा ने मंगलवार को कहा कि ‘देर आए दुरूस्त आए। ’ इससे पहले दिन में लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की। 

उन्होंने यह मामला केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपने की पार्टी की मांग दोहराई। उन्होंने इस मुद्दे पर कुमार को एक और पत्र भी लिखा है। लोजपा ने ‘‘सीबीआई फॉर सुशांत’’ हैशटैग के साथ ट्वीट किया, ‘‘देर आए दुरूस्त आए। ’’ यह मुद्दा बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच अधिकारक्षेत्र की लड़ाई बन गई है, जो 14 जून को मुंबई स्थित अपने आवास में अभिनेता का शव फंदे से लटका पाये जाने के बाद मामले की जांच कर रही है। 

नीतीश कुमार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश

कुमार ने एक बयान में कहा कि बिहार सरकार ने दिवंगत अभिनेता के पिता के अनुरोध पर मामले की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश करने का फैसला किया है। सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने मंगलवार को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करके सीबीआई जांच की मांग की। इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत के पिता की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है।

बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस में सबकुछ ठीक नहीं

आईपीएस विनय तिवारी को बीएमसी की ओर से क्वारंटीन सेंटर भेज जाने के बाद से ही मुंबई और बिहार पुलिस के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। इस घटना से पहले भी बिहार पुलिस मुंबई पुलिस पर सहयोग नहीं देने का आरोप लगाती रही हैं। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि मुंबई के अधिकारियों ने अपने फोन बंद कर दिए हैं। हमारे चार अधिकारी मुंबई में छिप गए हैं। उनकी मंशा साफ नहीं है। बताया जा रहा है कि जब तक सीबीआई जांच के लिए मंजूरी नहीं मिलती तब बिहार से गई एसआईटी मुंबई में ही रहेगी। (भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: ljp reaction on Bihar govt recommends CBI investigation into Sushant Singh Rajput death

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे