लक्ष्मण उतेकर ने कहा- शाहरूख खान के साथ काम करके शालीनता सीखा है

By भाषा | Published: February 25, 2019 07:22 PM2019-02-25T19:22:05+5:302019-02-25T19:22:05+5:30

लक्ष्मण उतेकर “102 नॉट आउट”, “डियर जिंदगी”, “इंग्लिश विंग्लिश” और “हिंदी मीडियम” जैसी फिल्मों में छायांकन की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

Laxman Utekar share his experience about work with shahrukh khan | लक्ष्मण उतेकर ने कहा- शाहरूख खान के साथ काम करके शालीनता सीखा है

लक्ष्मण उतेकर ने कहा- शाहरूख खान के साथ काम करके शालीनता सीखा है

जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली फिल्म “लुका छिपी” के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर कई बड़ी फिल्मों में निर्देशक छायांकन की भूमिका निभा चुके हैं और मानते हैं कि इस दौरान उन्होंने काफी कुछ सीखा- शाहरूख से शालीनता सीखी तो मेगास्टार अमिताभ बच्चन की परिपक्वता को सराहना सीखा। 

उतेकर “102 नॉट आउट”, “डियर जिंदगी”, “इंग्लिश विंग्लिश” और “हिंदी मीडियम” जैसी फिल्मों में छायांकन की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। लक्ष्मण ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘मैंने उन सभी लोगों से सीखा जिनके साथ मैंने काम किया। उनसे सीखने के लिये काफी कुछ है। जब आप शाहरूख खान के साथ काम करते हैं तो आप शालीनता सीखते हैं। वह एक भद्र पुरुष हैं। वह जानते हैं कि लोगों से कैसे बात करनी है, उन्हें कैसे संभालना है।’’ 

उन्होंने कहा, “जब आप बच्चन साहब के साथ काम करते हैं तो उनकी परिपक्वता और अनुभव झलकता है। मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मुझे ऐसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करने का मौका मिला।” “लुका छिपी” निर्देशक के तौर पर लक्ष्मण की पहली हिंदी फिल्म है। 

Web Title: Laxman Utekar share his experience about work with shahrukh khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे