नरेंद्र मोदी की कविता 'सौंगध मुझे इस मिट्टी की' को लता मंगेशकर ने दी अपनी आवाज, पीएम मोदी ने ऐसे जताया आभार

By पल्लवी कुमारी | Published: March 30, 2019 08:00 PM2019-03-30T20:00:20+5:302019-03-30T20:00:20+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना की एयस्ट्राइक के बाद इस कविता की लाइन पढ़ी थी। वह राजस्थान में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था

Lata Mangeshkar pays moving tribute to jawans pm modi says Inspired | नरेंद्र मोदी की कविता 'सौंगध मुझे इस मिट्टी की' को लता मंगेशकर ने दी अपनी आवाज, पीएम मोदी ने ऐसे जताया आभार

लता मंगेशकर और पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी की बायोपिक 5 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इसमें विवेक ओबेरॉय ने पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है।फिल्म का पहला गाना भी कविता ''सौगंध मुझे इस मिट्टी'' पर बनाया गया है। यह गाना 23 मार्च को रिलीज किया गया था।

भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने पीएम नरेंद्र मोदी की कविता ''सौंगध मुझे इस मिट्टी की'' को गाया है। लता मंगेशकर ने गाने के वीडियो को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। 

गाने के वीडियो में सबसे पहले लता मंगेशकर की आवाज सुनाई देती है। वह कहती हैं- ''नमस्कार कुछ दिनों पहले मैं भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का भाषण सुन रही थी। उन्होंने एक कविता की कुछ पंक्तिया कही थी। जो मुझे वास्तव में हर भारतीय के मन की बात लगी और वो पंक्तिया मेरे मन को भी छू गई। उसे मैंने रिकॉर्ड किया है और आज हमारे देश के वीर जवानों और देश की जनता को समर्पित करती हूं जय हिंद''


लता मंगेशकर के वीडियो शेयर करने के कुछ मिनट बाद बी पीएम मोदी ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ''हृदय की गहराइयों से इस गीत के रूप में निकला आपका स्नेह और आशीर्वाद मेरे लिए प्रेरणास्रोत है'' 


पीएम मोदी की बायोपिक 5 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इसमें विवेक ओबेरॉय ने पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है। फिल्म का पहला गाना भी कविता ''सौगंध मुझे इस मिट्टी'' पर बनाया गया है। यह गाना 23 मार्च को रिलीज किया गया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना की एयस्ट्राइक के बाद इस कविता की लाइन पढ़ी थी। वह राजस्थान में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था- ''2014 के मेरे उन शब्दों को मां भारती के वीरों को नमन करते हुए आज मैं फिर से दोहरा रहा हूं। सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। मेरा वचन है भारत मां को। तेरा शीश झुकने नहीं दूंगा।"

English summary :
Indian Swar Kokila Lata Mangeshkar has sung the PM Narendra Modi's poem "Saundhad Me Mein Mitti". Lata Mangeshkar has shared the song with her official Twitter handle.


Web Title: Lata Mangeshkar pays moving tribute to jawans pm modi says Inspired

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे