कुणाल खेमू को हेल्मेट ना पहनने की मिली सजा, फोटो हुई वायरल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 22, 2018 13:41 IST2018-03-22T13:08:08+5:302018-03-22T13:41:46+5:30

अभिनेता कुणाल खेमू इन दिनों सुर्खियों में हैं। दरअसल  मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू का चालान काटा है।

Kunal Khemu fined for riding bike without helmet | कुणाल खेमू को हेल्मेट ना पहनने की मिली सजा, फोटो हुई वायरल

कुणाल खेमू को हेल्मेट ना पहनने की मिली सजा, फोटो हुई वायरल

मुंबई ( 22 मार्च): अभिनेता कुणाल खेमू इन दिनों सुर्खियों में हैं। दरअसल  मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू का चालान काटा है। साथ ही अभिनेता को पुलिस को जुर्माने के तौर पर 500 रुपए भी देने पड़े हैं।  उन पर यह कार्रवाई ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने के लिए की गई है।

हाल ही में अनिल कश्यप नाम के एक व्यक्ति ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस को एक तस्वीर टैग की थी जिसके सामने आने के बाद इस बात की खबर सभी तक पहुंची। इस तस्वीर में कुणाल मुंबई की सड़कों पर बिना हेल्मेट के बाइक चलाते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन मुंबई पुलिस ने इस ट्वीट के तुरंत बाद एक ट्वीट किया जिसमें पुलिस ने ई-चालान की कॉपी जारी की । जिससे साफ हुआ कि  हेल्मेट  ना पहनने पर पुलिस ने उनका चालान काटा था।


इस पर कुणाल ने ट्विटर के जरिए अपनी गलती के लिए माफी मांगी कुणाल ने अगे माफी मांगते हुए लिखा कि मैं इसके लिए माफी मांगता हूं और मैं लोगों के लिए गलत उदाहरण नहीं बनना चाहता।


कुणाल खेमू ने सड़क पर बाइक चलाते हुए देखे गए थे, जिसमें वह हेलमेट की बजाए व्हाइट कैप लगाए हुए हैं। कुणाल की ये फोटो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। 

बता दें कि उन्हें आखिरी बार 'गोलमाल अगेन' फिल्म में देखा गया था।  वहीं, इससे पहले 2017 में सीट बेल्ट ना बांधने के कारण अभिनेता वरुण धवन का भी चालान कट चुका है। जिसके बाद उन्होंने भी इसके लिए मांफी मांगी थी।

Web Title: Kunal Khemu fined for riding bike without helmet

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे