कुणाल खेमू को हेल्मेट ना पहनने की मिली सजा, फोटो हुई वायरल
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 22, 2018 13:41 IST2018-03-22T13:08:08+5:302018-03-22T13:41:46+5:30
अभिनेता कुणाल खेमू इन दिनों सुर्खियों में हैं। दरअसल मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू का चालान काटा है।

कुणाल खेमू को हेल्मेट ना पहनने की मिली सजा, फोटो हुई वायरल
मुंबई ( 22 मार्च): अभिनेता कुणाल खेमू इन दिनों सुर्खियों में हैं। दरअसल मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू का चालान काटा है। साथ ही अभिनेता को पुलिस को जुर्माने के तौर पर 500 रुपए भी देने पड़े हैं। उन पर यह कार्रवाई ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने के लिए की गई है।
हाल ही में अनिल कश्यप नाम के एक व्यक्ति ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस को एक तस्वीर टैग की थी जिसके सामने आने के बाद इस बात की खबर सभी तक पहुंची। इस तस्वीर में कुणाल मुंबई की सड़कों पर बिना हेल्मेट के बाइक चलाते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन मुंबई पुलिस ने इस ट्वीट के तुरंत बाद एक ट्वीट किया जिसमें पुलिस ने ई-चालान की कॉपी जारी की । जिससे साफ हुआ कि हेल्मेट ना पहनने पर पुलिस ने उनका चालान काटा था।
.@kunalkemmu You love bikes, we love every citizen’s safety. And we wish a regret could avert mishaps! Hope next time the realisation won’t be an afterthought! An e - challan has been dispatched https://t.co/PSZsLZY04b
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) 21 March 2018
इस पर कुणाल ने ट्विटर के जरिए अपनी गलती के लिए माफी मांगी कुणाल ने अगे माफी मांगते हुए लिखा कि मैं इसके लिए माफी मांगता हूं और मैं लोगों के लिए गलत उदाहरण नहीं बनना चाहता।
I have seen this picture out there and honestly it’s very embarrassing given I love bikes and ride regularly and always with a helmet and some more gear but whether it’s a long ride or just next door a helmet should always be worn.apologies I don’t want to set the wrong example! pic.twitter.com/s8mDnmbTsv
— kunal kemmu (@kunalkemmu) 21 March 2018
कुणाल खेमू ने सड़क पर बाइक चलाते हुए देखे गए थे, जिसमें वह हेलमेट की बजाए व्हाइट कैप लगाए हुए हैं। कुणाल की ये फोटो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
बता दें कि उन्हें आखिरी बार 'गोलमाल अगेन' फिल्म में देखा गया था। वहीं, इससे पहले 2017 में सीट बेल्ट ना बांधने के कारण अभिनेता वरुण धवन का भी चालान कट चुका है। जिसके बाद उन्होंने भी इसके लिए मांफी मांगी थी।