करण की डेब्यू फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के 20 साल पूरे, जानिए प्यार के मायने बताने वाली फिल्म की कुछ अनसुनी बातें

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: October 16, 2018 15:45 IST2018-10-16T15:37:28+5:302018-10-16T15:45:28+5:30

फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को रिलीज हुए आज 20 साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में उसके जबरदस्त डायलॉग्स को भला कौन भूल सकता है। खासकर के ये डायलॉग कि 'कुछ कुछ होता है अंजलि, तुम नहीं समझोगी'।

'Kuch Kuch Hota Hai' completes 20 years: Here are some interesting facts about the film | करण की डेब्यू फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के 20 साल पूरे, जानिए प्यार के मायने बताने वाली फिल्म की कुछ अनसुनी बातें

करण की डेब्यू फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के 20 साल पूरे, जानिए प्यार के मायने बताने वाली फिल्म की कुछ अनसुनी बातें

करण जौहर की सुपर-डुपर हिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को रिलीज हुए आज 20 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 16 अक्टूबर 1998 को रिलीज हुई थी। ये एक ऐसी फिल्म थी जिसने हमें बताया था कि 'प्यार ही दोस्ती है'। उन्होंने इसी फिल्म से डायरेक्शन में डेब्यू किया था और राहुल, अंजलि व टीना की वो मोहब्बत का फ़साना लोगों की यादों में आज भी है। फिल्म के जबरदस्त डायलॉग्स को भला कौन भूल सकता है। खासकर के ये डायलॉग कि 'कुछ कुछ होता है अंजलि, तुम नहीं समझोगी'। तो आइये आज आपको बताते है 'कुछ कुछ होता है' फिल्म के बारे में कुछ अननॉन फैक्ट्स...

1.  बताया जाता है कि अमन के किरदार के लिए करण जौहर शाहरुख की जगह सैफ अली खान को कास्ट करना चाहते थे। इतना ही नहीं करण ने इस रोल के लिए चंद्रचूड़ सिंह को भी अप्रोच किया था।

2.काजोल से पहले अंजली का रोल जूही चावला को ऑफर किया गया था।

3. आप ये बात जानकार हैरान होंगे कि टीना के रोल के लिए रानी मुख़र्जी से पहले ट्विंकल खन्ना, तब्बू, शिल्पा शेट्टी, उर्मिला मातोंडकर, ऐश्वर्या राय बच्चन, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर को अप्रोच किया गया था। लेकिन, इन लोगों ने टीना के रोल को रिजेक्ट कर दिया था।

4.  करण ने फिल्म की कहानी को कई बार लिखा और कई बार बदला। पहले फिल्म की कहानी ऐसी थी जिसमें एक कॉलेज के स्टड को टॉमब्वॉय लुक वाली लड़की से प्यार हो जाता है। दूसरी कहानी में उन्होंने लिखा कि कैसे एक बेटी अपने पिता को उसके पहले प्यार से मिलाने की कोशिश करती है। बाद में करण ने इन दोनों कहानियों को मिला दिया था।

5.  'कुछ कुछ होता है' फिल्म फेमस आर्ची कॉमिक्स पर आधारित थी। इसमें शाहरुख आर्ची थे, काजोल बेटी और रानी वेरोनिका थीं। अनुपम खेर का किरदार मिस्टर वेदरबी पर आधारित था, जो रिवरडेल हाई स्कूल के प्रिंसिपल थे।

6.  फिल्म का टाइटल जुगल हंसराज ने दिया था। जावेद अख्तर साहब को ये टाइटल बिल्कुल पसंद नहीं आया था और उन्होंने फिल्म के गाने लिखने से मना कर दिया था।

7.  फिल्म में डिज़ाइनर मनीषा मल्होत्रा, फराह खान, कोरियोग्राफर गीता कपूर, डायरेक्टर निखिल अडवाणी और यहां तक की करण जौहर की मां हीरू जौहर कैमियोज में थे।

8. राहुल और अंजलि के दोबारा मिलने वाले सीन को देखकर करण जौहर की आंखों में भी आंसू आ गए थे।

9. 'ये लड़का है दीवाना' गाने की शूटिंग के दौरान काजोल बुरी तरह से घायल हो गई थीं।

Web Title: 'Kuch Kuch Hota Hai' completes 20 years: Here are some interesting facts about the film

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे