सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकील प्रशांत भूषण से केआरके ने मांगी मदद, जानें क्या है मामला?
By अनिल शर्मा | Updated: June 29, 2021 15:52 IST2021-06-29T15:38:23+5:302021-06-29T15:52:23+5:30
केआरके ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के सारे वकीलों से मदद की अपनी की है। वहीं प्रशांत भूषण को टैग कर केआरके ने कहा कि इस कानूनी लड़ाई में उनकी मदद करें। केआरके ने ट्वीट किया- मैं सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण और उन जैसे सभी शीर्ष वकीलों से अनुरोध करता हूं कि इस कानूनी लड़ाई में मेरी मदद करें।

सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकील प्रशांत भूषण से केआरके ने मांगी मदद, जानें क्या है मामला?
खुद को दुनिया का नंबर एक फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल राशिद खान यानी केआरके इन दिनों कोर्ट के आदेशों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। सलमान खान पर कमेंट करने को लेकर हाल ही में कोर्ट ने आदेश दिया था कि केआरके अब सलमान पर किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं करेंगे।
ऐसा ही कुछ महीने पहले हुआ जब बॉम्बे कोर्ट ने फिल्म निर्माता वाशु भगनानी के मामले में कहा कि कमाल खान उनके उपर टिप्पणी नहीं करेंगे। लेकिन केआरके ने कोर्ट के आदेशों को चुनौती देने जा रहे हैं। इसके लिए केआरके ने सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकील प्रशांत भूषण से मदद भी मांगी है।
केआरके ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के सारे वकीलों से मदद की अपनी की है। वहीं प्रशांत भूषण को टैग कर केआरके ने कहा कि इस कानूनी लड़ाई में उनकी मदद करें। केआरके ने ट्वीट किया- मैं सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण और उन जैसे सभी शीर्ष वकीलों से अनुरोध करता हूं कि इस कानूनी लड़ाई में मेरी मदद करें।
केआरके ने इस बाबत कई ट्वीट किए। कमाल खान ने कहा- मैं निर्माता वाशु भगनानी जी के साथ संघर्ष से बचने की कोशिश कर रहा था, जिन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट से आदेश मिला कि मैं उनकी फिल्मों की समीक्षा नहीं कर सकता। लेकिन चूंकि आदेश को चुनौती देने में कुछ ही दिन बचे हैं, इसलिए मेरे वकील कल #SupremeCourt में आदेश को चुनौती देंगे! चलो वाशु जी लड़ते हैं।
