एक ख़त जिसने अलग होने के बाद भी जोड़ के रखा सैफ अली खान और अमृता सिंह के रिश्ते को

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 19, 2018 10:03 IST2018-11-19T10:03:11+5:302018-11-19T10:03:11+5:30

कॉफी विद करण में सैफ ने अपने दिल के कई राज़ खोले और उन्होंने बताया कि भावुक होकर उन्होंने अमृता सिंह को एक खत लिखा था, जिसने अब तक दोनों को जोड़ के रखा है.

koffee with karan: Saif revealed about the emotion letter he wrote to amrita singh just before his marriage to kareena kapoor khan | एक ख़त जिसने अलग होने के बाद भी जोड़ के रखा सैफ अली खान और अमृता सिंह के रिश्ते को

एक ख़त जिसने अलग होने के बाद भी जोड़ के रखा सैफ अली खान और अमृता सिंह के रिश्ते को

मुंबई, 19 नवंबर: कॉफी विद करण में सैफ अली खान ने एक बेहद ही भावुक घटना का ज़िक्र किया जो उनके निकाह के तुरंत पहले हुई थी. कॉफी विद करण  के इस नए सीजन में सैफ अली खान अपनी बेटी सारा अली खान  के साथ बतौर मेहमान आये थे. इस एपिसोड में सैफ ने अपने और अमृता सिंह के रिश्ते को लेकर भी कई खुलासे किये।

लेकिन जो सबसे भावुक मोमेंट था इस एपिसोड में वो था सैफ अली खान के निकाह से तुरंत पहले अमृता सिंह को लिखे खत के ज़िक्र का. करण जौहर सैफ से उनके परिवार से सम्बंधित बातें कर रहे थे इसी दौराम सैफ ने इस खास घटना का ज़िक्र किया। सैफ ने बोला कि करीना से शादी के पहले उन्होंने अमृता सिंह को एक बेहद भावुक पात्र लिखा था जिसमें उन्होंने लिखा था "आज हमारे जीवन का एक नया पन्ना शुरू हो रहा है और हमारे पास याद रखने लायक हमारा खुद का इतिहास और बहुत सी और चीज़ें हैं, कुछ ऐसी चीज़ें जो एक अच्छे भाव से एक दूसरे को अच्छे जीवन के शुरुआत करने की शुभ कामनायें देंगी।" 

सैफ ने बताया कि पत्र लिखने के बाद उन्होंने वो पत्र करीना को भेज दिया कि वो भी देख लें, अगर यह सही है तो मैं इस पत्र को अमृता को भेजना चाहता हूँ और करीना ने बोलै कि यह पत्र बेहद खूबसूरत है. उन्होंने आगे बोला कि मेरे सदेश भेजने के कुछ देर बाद ही सारा का कल आ गया कि वो निकाह में आ ही रही थी और अब इस खत को पढ़ने के बाद और भी ख़ुशी से और पूरे दिल से शादी में शामिल होगी।

Web Title: koffee with karan: Saif revealed about the emotion letter he wrote to amrita singh just before his marriage to kareena kapoor khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे