जानिए कौन हैं करण जौहर की अगली स्टूडेंट तारा सुतारिया?
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: April 12, 2019 18:27 IST2019-04-12T18:27:30+5:302019-04-12T18:27:52+5:30
तारा सुतारिया एक क्लासिकल ट्रेंड डांसर हैं. उन्होंने मॉडर्न और लैटिन अमेरिकन डांस भी सीखा है. इतना ही नहीं तारा डांसर होने के साथ साथ एक प्रोफेशनल सिंगर भी है.

तारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. तारा सुतारिया की एक जुड़वा बहन भी है जिनका नाम पिया सुतारिया है.
तारा सुतारियाकरण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे भी हैं.
अनन्या पांडे भी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. अनन्या एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं. तारा सुतारिया बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. लेकिन बॉलीवुड में करियर शुरू करने से पहले ही तारा सुतारिया काफी सुर्खियों में हैं.
19 नवम्बर 1995 को मुंबई में जन्मीं तारा सुतारिया ने अपने करियर की शुरुआत डिज्नी इंडिया के शो 'Big Bada Boom' से बतौर VJ की थी.
इसके अलावा डिज्नी चैनल के शो 'बेस्ट ऑफ़ लक निक्की', 'The Suite Life of Karan & Kabir' और 'ओये जस्सी' में भी तारा को देखा गया था.
तारा सुतारिया एक क्लासिकल ट्रेंड डांसर हैं. उन्होंने मॉडर्न और लैटिन अमेरिकन डांस भी सीखा है. इतना ही नहीं तारा डांसर होने के साथ साथ एक प्रोफेशनल सिंगर भी है. तारा ने 7 साल की उम्र से ही संगीत सीखना शुरू किया था.
इसके साथ ओपेरा सिंगर भी हैं और कई नेशनल और इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर परफॉर्म कर चुकी हैं. ये बहुत कम लोग जानते हैं कि तारा सुतारिया ने फिल्म 'तारे जमीं पर' और 'गुजारिश' में गाना भी गाया है.
तारा सुतारिया ने सिंगर अरमान मालिक के साथ कई शोज किये हैं. वो अरमान मालिक की फैन बड़ी फैन हैं.
तारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. तारा सुतारिया की एक जुड़वा बहन भी है जिनका नाम पिया सुतारिया है.
पिया सुतारिया एक प्रोफेशनल बैले डांसर हैं. तारा को पार्टीज का बहुत शौक है.
तारा सुतारिया, टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' 10 मई को रिलीज हो रही है।