कपिल की शादी : आज एक दूजे के हो जाएंगे कपिल-गिन्नी, फैंस सोशल मीडिया पर देख सकेंगे LIVE!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 12, 2018 08:31 IST2018-12-12T08:31:47+5:302018-12-12T08:31:47+5:30

कॉमेडियन कपिल शर्मा बुधवार 12 दिसंबर को दूल्हेराजा बनेंगे।

know kapil sharma ginni chatrath wedding ceremony full detail | कपिल की शादी : आज एक दूजे के हो जाएंगे कपिल-गिन्नी, फैंस सोशल मीडिया पर देख सकेंगे LIVE!

कपिल की शादी : आज एक दूजे के हो जाएंगे कपिल-गिन्नी, फैंस सोशल मीडिया पर देख सकेंगे LIVE!

कॉमेडियन कपिल शर्मा बुधवार 12 दिसंबर को दूल्हेराजा बनेंगे. वह अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ शादी कर रहे हैं. शादी की रस्में पंजाब के जालंधर शहर में चल रही हैं. मेहंदी की रस्म और माता का जागरण भी हुआ है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

सोमवार की रात अमृतसर में कपिल की बहन के घर पर हुए जागरण में कपिल के साथ कृष्णा अभिषेक, उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी सुमोना चक्रवर्ती और अन्य दोस्त भी नजर आए. मेहंदी की रात कपिल शर्मा ने शेरवानी पहनी थी, जो कि जयपुर से मंगवाई गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 दिसंबर को शादी में फेमस पंजाबी सिंगर गुरदास मान भी पहुंचेंगे.

शादी के बाद कपिल और गिन्नी 14 दिसंबर को अमृतसर में रिसेप्शन पार्टी देंगे. कपिल शर्मा इसके बाद इंडस्ट्री के लोगों के लिए मुंबई में भी एक खास पार्टी रखेंगे जो कि 24 दिसंबर को हो सकती है.

आप घर बैठे पूरी शादी को लाइव देख सकेंगे. इसके लिए कपिल ने खास इंतजाम किए हैं, जिसके तहत इस शादी को यू-ट्यूब पर लाइव देखा जा सकेगा. इसके लिए एक टीम लाइव प्रसारण के लिए मुंबई से जालंधर आ रही है. यू-ट्यूब की तरफ से लाइव प्रसारण को सिक्योर भी रखे जाने की तैयारी की गई है, ताकि वीडियो डाउनलोड न किया जा सके.

यह जानकारी कपिल के दोस्त जोरा रंधावा ने एक वीडियो के जरिए दी है. वीडियो में रंधावा कहते हैं कि कपिल की शादी की सारी कवरेज उनके यू-ट्यूब चैनल पर दी जाएगी. यू-ट्यूब की तरफ से क्लब कबाना में एक टीम भेजकर पूरा सर्वे करवा लिया गया है और हाई स्पीड इंटरनेट की व्यवस्था भी की गई है ताकि लाइव प्रसारण में कोई बाधा न आए.

इसके अलावा कपिल ने अपनी शादी की फोटोग्राफी के लिए दीप क्लिक्स नामक कंपनी को सारे अधिकार दे दिए हैं. शादी में स्टिल फोटोग्राफी की परमिशन नहीं होगी और न ही मोबाइल से किसी को फोटो खींचने दिया जाएगा. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, कपिल ने गिन्नी को मना कर दिया है कि वह किसी भी प्रोफेशनल फोटोग्राफर से फोटो न करवाए और न ही किसी रस्म को लाइव करे.

Web Title: know kapil sharma ginni chatrath wedding ceremony full detail

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे