रामायण में मंथरा का रोल करना ललिता पवार को पड़ा था भारी, इस वजह से नफरत करने लगे थे लोग

By अमित कुमार | Published: April 13, 2020 11:18 AM2020-04-13T11:18:15+5:302020-04-13T11:18:15+5:30

रामानंद सागर के डायरेक्शन में बनी 'रामायण' लोगों के बीच जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। लॉकडाउन में लोगों के बीच शो एक बार फिर पुराने दिनों की यादों को ताजा कर रहा है।

know about Ramayana character manthra Lalita Pawar facing so many troubles | रामायण में मंथरा का रोल करना ललिता पवार को पड़ा था भारी, इस वजह से नफरत करने लगे थे लोग

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsलगभग 700 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली ललिता की इमेज एक  खलनायिका की ही रही। ललिता पवार अपने इस रोल के कारण खलनायिका के तौर पर पहचानी जाने लगी।

रामानंद सागर की 'रामायण' एक बार फिर चर्चा में है। दर्शकों ने इस शो को टीआरपी के मामले में बहुत आगे पहुंचा दिया है। लॉकडाउन के कारण पुराने शो को फिर से दिखाने का फैसला दूरदर्शन के लिए बेहद ही फायदेमंद साबित रहा है। इस शो के सभी पात्र को रियल लाइफ में भी वैसी ही पहचान मिली, जैसा कि उन्होंने रोल किया था। अरुण गोविल को जहां लोग भगवान राम समझने लगे तो वहीं एक किरदार ऐसा भी रहा जिससे लोगों को घृणा हो गई। 

हम बात कर रहे हैं रामायण में मंथरा का रोल अदा करने वाली ललिता पवार की। ललिता पवार अपने इस रोल के कारण खलनायिका के तौर पर पहचानी जाने लगी। पब्लिक प्लेस पर कई बार लोगों ने उनसे भला-बुरा कहा। हालांकि, ललिता पवार की यही खासियत थी। लगभग 700 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली ललिता की इमेज एक  खलनायिका की ही रही। 

अनाड़ी, श्री 420, प्रोफेसर, मेम दीदी, औरत व मिस्टर ऐंड मिसेस 55  जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली ललिता पवार अब हमारे बीच में नहीं हैं। लेकिन उनकी अदाकारी के किस्से आज भी फैंस के बीच मशहूर है। अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में अलग पहचान बनाने वाली ललिता की 24 फरवरी 1998 को जबड़े के कैंसर के कारण मौत हो गई थी। 

Web Title: know about Ramayana character manthra Lalita Pawar facing so many troubles

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे