मिस इंडिया फाइनलिस्ट ऐश्वर्या श्योरान ने UPSC में दिखाया दम, बताया मॉडलिंग से निकलकर कैसे किया पूरा IAS बनने का सपना

By अमित कुमार | Published: August 6, 2020 09:30 AM2020-08-06T09:30:02+5:302020-08-06T09:31:20+5:30

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) परीक्षा  का रिजल्ट हाल ही में जारी किया गया है। यूपीएससी की परीक्षा में 93वीं रैंक हासिल मिस इंडिया फाइनलिस्ट ऐश्वर्या श्योरान सुर्खियों में बनी हुई हैं।

Know About Miss India finalist and UPSC Rank 93 Aishwarya Sheoran dream to come true | मिस इंडिया फाइनलिस्ट ऐश्वर्या श्योरान ने UPSC में दिखाया दम, बताया मॉडलिंग से निकलकर कैसे किया पूरा IAS बनने का सपना

मॉडलिंग से निकलकर ऐश्वर्या श्योरान के लिए आसान नहीं था आईएएस बनना। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlights ऐश्वर्या श्योराण एक सफल मॉडल रह चुकी हैं, जो साल 2016 मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रही हैं। ऐश्वर्या श्योराण ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 में 93वां स्थान हालिस किया है।ऐश्वर्या ने कहा कि उनकी मां अभी भी उन्हें मिस इंडिया बनते हुए देखना चाहती हैं।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं। परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवारों की सफलताओं की कई कहानियां इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इनमें से एक कहानी ऐश्वर्या श्योराण की भी है जिन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 में 93वां स्थान हालिस किया है। ऐश्वर्या की कहानी का बेहद दिलचस्प मोड़ ये है कि इन्होंन ग्लैमर की दुनिया छोड़ कर सिविल सेवा की तरफ रुख किया और फिर इसमें सफलता हासिल की।

दरअसल, ऐश्वर्या श्योराण एक सफल मॉडल रह चुकी हैं, जो साल 2016 मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रही हैं। अपने सेलेक्शन के बाद ऐश्वर्या ने मीडिया से बात करते हुए कई बातों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उनको मॉडलिंग करते देखने का सपना उनकी मां है। ऐश्वर्या की मां ने पूर्व मिस वर्ल्ड व अभ‍िनेत्री ऐश्वर्या राय के नाम पर उनका नाम इसलिए ही रखा था क्योंकि वो भी एक दिन इसी तरह अपनी पहचान बनाए। 

मॉडलिंग से निकलकर आसान नहीं था आईएएस बनना

ऐश्वर्या ने कहा कि उनकी मां अभी भी उन्हें मिस इंडिया बनते हुए देखना चाहती हैं। वैसे वह मिस इंडिया के 21 फाइनलिस्ट में चुन ली गई थी। लेकिना उनका हमेशा से प्रशासनिक सेवा में जाना एक सपना था। इसके लिए मैंने मॉडलिंग करियर से थोड़ा ब्रेक लेकर सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी। मॉडलिंग से निकलकर आईएएस बनने का सपना पूरा करना आसान नहीं था लेकिन असंभव भी नहीं था। 

प्रतिभा वर्मा ने किया लड़कियों में टॉप

ऐश्वर्या के मुताबिक वह बचपन से ही पढ़ाई में ज्यादा अच्छी नहीं थी और न ही उन्होंने कोई कोचिंग क्लासेस ली थी। बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश की बेटी ने देश भर में लड़कियों में टॉप किया है। यूपी के सुल्तानपुर की रहने वाली प्रतिभा वर्मा को ऑल इंडिया रैंकिंग में तीसरा स्थान मिला है। वहीं, लड़कियों में प्रतिभा ने पहला स्थान प्राप्त किया है।

Web Title: Know About Miss India finalist and UPSC Rank 93 Aishwarya Sheoran dream to come true

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे