Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Day 1 Collection: 'किसी का भाई किसी की जान' की ओपनिंग के साथ धीमी रफ्तार, सलमान खान की फिल्म ने पहले दिन कमाए महज इतने करोड़

By अंजली चौहान | Published: April 22, 2023 01:44 PM2023-04-22T13:44:17+5:302023-04-22T13:48:57+5:30

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, 'किसी का भाई किसी की जान' ने अपने पहले दिन 15.81 करोड़ की कमाई की है।

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Day 1 Collection Slow pace with the opening of Salman Khan film earned only 15.81 crores on the first day | Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Day 1 Collection: 'किसी का भाई किसी की जान' की ओपनिंग के साथ धीमी रफ्तार, सलमान खान की फिल्म ने पहले दिन कमाए महज इतने करोड़

photo credit: twitter

Highlightsसलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैफिल्म 21 अप्रैल को रिलीज हुई है पहले दिन फिल्म ने 15 करोड़ की कमाई की है

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Day 1 Collection: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की ईद के मौके पर नई फिल्म सिनेमाघरों में आ चुकी है।

'किसी का भाई किसी की जान' शीर्षक के साथ बनी फिल्म ईद से एक दिन पहले 21 अप्रैल को रिलीज हो गई है। ईद के मौके पर फैन्स को सलमान खान की नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार था और आखिरकार ये इंतजार भी पूरा हुआ।

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ ही निर्माताओं को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं लेकिन इसके पहले दिन की कमाई को देख कर लगता है कि ये निर्माताओं के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।

दरअसल, 'किसी का भाई किसी की जान' ने रिलीज के पहले दिन ओपनिंग करते हुए केवल 15 करोड़ की कमाई ही की है। सलमान की ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्मों में से ये सबसे कम कमाई वाली फिल्म मानी जा रही है। 

वैसे तो फिल्म की पहले दिन की 15 करोड़ की कमाई बहुत बुरी नहीं है लेकिन सलमान खान जैसे स्टारडम के हिसाब से ये वो जादुई आंकड़ा नहीं है। सलमान खान करीब चार सालों बाद पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आए हैं। ऐसे में फैन्स फिल्म में भाई जान की एक्टिंग देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। 

कैसा रहा पहले दिन फिल्म का प्रदर्शन?

गौरतलब है कि ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, 'किसी का भाई किसी की जान' ने अपने पहले दिन 15.81 करोड़ की कमाई की है।

तरण आदर्श ने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि फिल्म की कमाई रिलीज के पहले दिन जबरदस्त रही है लेकिन सलमान खान की साल 2010 से 2019 तक की फिल्मों के अनुसार, ये सबसे कम ओपनिंग की फिल्म है। 

अपने ट्वीट में उन्होंने सलमान खान की साल 2010 से 2023 तक की फिल्मों की तुलना की है। इस तुलना में फिल्म के पहले दिन कमाई का क्या आंकड़ा रहा उसके बारे में तरण आदर्श ने जानकारी दी।

जिसमें साल 2010 में बॉक्स ऑफिस पर आई 'दबंग' जिसने 14.50 करोड़ कमाए। 2011 में आई 'बॉडीगार्ड' ने कमाए 21.60 करोड़ 2014 'किक' ने 26.40 करोड़ कमाए।

2015 'बजरंगी भाईजान' ने 27.25 करोड़ कमाए। 2016 सुल्तान ने 36.54 करोड़ कमाए। 2017 'ट्यूबलाइट' ने 21.15 करोड़ कमाए। 2018 'रेस' ने 29.17 करोड़ कमाए। 2019 'भारत' ने 42.30 करोड़ कमाए। 2023 'किसी का भाई किसी की जान' ने कमाए 15.81 करोड़ रुपये।

इससे पहले तरण आदर्श ने कहा था कि सलमान खान की फिल्म दुनियाभर में 5700 से अदिक स्क्रीनों पर रिलीज होगी और भारत में 4500 और विदेशी बाजारों में 1200 पर। 

बता दें कि 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान के साथ ही कई सितारों का जमावड़ा लगा है। फिल्म मो फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित किया गया है।

सलमान खान फिल्म प्रोडक्शन (SKF) के बैनर तले बनी फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े, वेंकटेश, जगपति बाबू और भूमिका चावला भी हैं। इसके साथ फिल्म में विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी नजर आ रहे हैं।

इस बीच 'किसी का भाई किसी की जान'  फिल्म के अलावा सलमान खान अपनी आने वाली पिल्म टाइगर 3 में भी नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ होंगी और यह इस साल के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Web Title: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Day 1 Collection Slow pace with the opening of Salman Khan film earned only 15.81 crores on the first day

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे