भोजपुरी फिल्मों के खलनायक अवधेश मिश्रा ने कहा- खेसरीलाल यादव के लिए लकी हूं

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 20, 2018 06:16 PM2018-09-20T18:16:13+5:302018-09-20T18:17:14+5:30

अवधेश की पहली पॉजिटिव किरदार वाली फिल्म "मेहंदी लगा के रखना" में अवधेश मिश्रा ने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के पिता का किरदार निभाया और फिल्म सुपरहिट हुई।

Khesari Lal Yadav onscreen father Awadhesh Mishra says most of the my film is hit | भोजपुरी फिल्मों के खलनायक अवधेश मिश्रा ने कहा- खेसरीलाल यादव के लिए लकी हूं

भोजपुरी फिल्मों के खलनायक अवधेश मिश्रा ने कहा- खेसरीलाल यादव के लिए लकी हूं

मुंबई, 20 सितम्बर: सुपरस्टार अवधेश मिश्रा आए दिन नई-नई फिल्मों में अलग-अलग किरदार में नजर आ रहे है। अवधेश को भोजपुरी इंडस्ट्री में महाखलनायक के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अवधेश भोजपुरी की हर फिल्मों में केवल खलनायक की भूमिका में दर्शको का मनोरंजन करते नजर आते हैं।

अवधेश से बातचीत के दौरान मालूम चला कि अवधेश केवल खलनायक के ही किरदार नहीं बल्कि सकारात्मक (पॉजिटिव) किरदार निभाना भी शुरू कर दिया है।

अवधेश की पहली पॉजिटिव किरदार वाली फिल्म "मेहंदी लगा के रखना" में अवधेश मिश्रा ने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के पिता का किरदार निभाया और फिल्म सुपरहिट हुई। इतना ही नहीं, इस फिल्म के लिए अवधेश मिश्रा को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड भी मिला। उसके बाद अवधेश ने हाल ही में रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म "संघर्ष" में खेसारीलाल यादव के पिता का किरदार निभाया और वो भी सुपरहिट हुई।

दर्शको का मानना है कि अवधेश मिश्रा जिस फिल्म में खेसारीलाल यादव के पिता का किरदार निभाते हैं वो फिल्म सुपरहिट हो ही जाती है। क्योंकि अवधेश मिश्रा और खेसारीलाल यादव जब साथ में पिता और बेटे का किरदार निभाते हैं तो एक पल भी ऐसा नहीं लगता की वो एक्टिंग कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि दोनों सच में पिता और बेटे हैं। हम सभी को खेसारीलाल और अवधेश जी की ये जोड़ी बहुत पसंद आते है।

Web Title: Khesari Lal Yadav onscreen father Awadhesh Mishra says most of the my film is hit

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे