KBC 2020: कर्मवीर एपिसोड में 25 लाख रुपए के इस सवाल का अनुराधा भोसले ने दिया सही जवाब, क्या आपको पता है इसका सही जवाब ?

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: November 21, 2020 12:05 PM2020-11-21T12:05:18+5:302020-11-21T12:05:29+5:30

अनुराधा के साथ फिल्ममेकर नागराज मंजुले ने भी गेम खेला। दोनों ने बहुत शानदार खेला और गेम में 25 लाख रुपए अपने नाम कर लिए हैं। हालांकि समय समाप्ति की घोषणा होने के कारण अनुराधा और नागराज आगे नहीं खेल सके। ऐसे में उन्हें गेम क्विट करना पड़ा।

KBC 2020 Karamveer Special Episode Anuradha Bhonsle | KBC 2020: कर्मवीर एपिसोड में 25 लाख रुपए के इस सवाल का अनुराधा भोसले ने दिया सही जवाब, क्या आपको पता है इसका सही जवाब ?

KBC 2020: कर्मवीर एपिसोड में 25 लाख रुपए के इस सवाल का अनुराधा भोसले ने दिया सही जवाब, क्या आपको पता है इसका सही जवाब ?

कौन बनेगा करोड़पति के इस शुक्रवार के एपिसोड में  कर्मवीर अनुराधा भोसले हॉट सीट पर विराजमान हुई.  उन्होंने हजारों बच्चों को चाइल्ड लेबर यानि बाल श्रम से आजादी दिलाई है और वह इसी मिशन में लगातार जुटी हुई हैं.अनुराधा भोसले का मिशन है कि वह देशभर में बाल श्रम का शिकार हो रहे 70 हजार से ज्यादा बच्चों को उनके हक का बचपन दिला सके. अनुराधा के साथ फिल्ममेकर नागराज मंजुले ने भी गेम खेला। दोनों ने बहुत शानदार खेला और गेम में 25 लाख रुपए अपने नाम कर लिए हैं। हालांकि समय समाप्ति की घोषणा होने के कारण अनुराधा और नागराज आगे नहीं खेल सके। ऐसे में उन्हें गेम क्विट करना पड़ा।

25 लाख रुपए के लिए अनुराधा से पूछा गया ये सवाल-

1941 में प्रकाशित पुस्तक 'थॉट्स ऑफ पाकिस्तान' के लेखक कौन थे?

डॉ. बी आर अंबेडकर

खुशवंत सिंह

जवाहर लाल नेहरू

मोहम्मद अली जिन्ना

इस सवाल का सही जवाब है- डॉ. बी आर अंबेडकर

शो के दौरान अनुराधा ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को बताया हैं कि बहुत बच्चों का बचपन जल रहा है और बच्चों के अधिकार के लिए लड़ते हुए किसी ने मुझे मार डाला तो मेरी बहुत सम्मानपूर्वक मौत होगी। अनुराधा अवनी नाम की ऑर्गनाइजेशन के साथ काम करती हैं. वह साल 1995 से कचरा बीनने वाले बच्चों के लिए काम कर रही हैं. उनका लक्ष्य है कि इन बच्चों को वो शिक्षा, वो बचपन और वो अधिकार मिलें जो उनका हक है. अनुराधा ने कोल्हापुर में शेल्टर होम्स बनाने के लिए लंबी लड़ाई की है और बच्चों को उनके अधिकार दिलाए हैं. फिलहाल अनुराधा भोसले  केंद्र सरकार से कचरा बीनने वालों के संरक्षण के लिए कल्याण बोर्ड बनाए जाने की वकालत कर रही हैं.

Web Title: KBC 2020 Karamveer Special Episode Anuradha Bhonsle

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे