KBC: 50 लाख के इस सवाल पर कंटेस्टेंट ने किया शो क्विट, जानिए क्या है इसका सही जवाब

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 22, 2020 08:52 AM2020-10-22T08:52:56+5:302020-10-22T08:52:56+5:30

50 लाख रुपये के लिए पूछा गया ये सवाल था- 1857 के विद्रोह के दौरान लखनऊ का नेतृत्व करने वाली बेगम हजरत महल का वास्तविक नाम क्या था?

kbc-12-amitabh-bachchan-put-question-for-rupees-50-lakh-do-you-know-right-answer | KBC: 50 लाख के इस सवाल पर कंटेस्टेंट ने किया शो क्विट, जानिए क्या है इसका सही जवाब

KBC: 50 लाख के इस सवाल पर कंटेस्टेंट ने किया शो क्विट, जानिए क्या है इसका सही जवाब

Highlightsबुधवार के एपिसोड की अमिताभ बच्चन ने शुरुआत की मंगलवार की कंटेस्टेंट फरहत नाज के साथकेबीसी फैंस के सामने पेश कर दिया गया है। केबीसी का 12वां सीजन शुरू हो गया है

एक बार फिर से केबीसी फैंस के सामने पेश कर दिया गया है। केबीसी  का 12वां सीजन शुरू हो गया है। फैंस को हमेशा की तरह से अमिताभ बच्चन की होस्टिंग वाला ये शो काफी पसंद आ रहा है। हाल ही में इस सीजन का पहला एपिसोड प्रसारित हुआ। इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट आरती जगताप थीं। उन्होंने केबीसी के 12वें सीजन में छह लाख 40 हजार रुपये जीतकर खेल बीच में ही छोड़ दिया। ऐसे में बुधवार के एपिसोड की अमिताभ बच्चन ने शुरुआत की मंगलवार की कंटेस्टेंट फरहत नाज के साथ

 फरहत ने 9वें सवाल (1 लाख 60 हजार) से खेल की शुरुआत की और काफी तेजी गेम को खेलतीं गईं। फरहत जहां श्योर होती थीं वहां वह तपाक से जवाब देतीं और जहां भी उन्हें डाउट होता वह तुरंत लाइफलाइन का इस्तेमाल करतीं।

लाइफलाइन्स का इस्तेमाल करना उन्हें कहीं न कहीं भारी भी पड़ा। क्योंकि 25 लाख के सवाल तक पहुंचते-पहुंचते फरहत अपनी सभी लाइफलाइन गवां चुकी थीं। हालांकि बावजूद इसके रायबरेली उत्तर प्रदेश से आईं फरहत ने 50 लाख के सवाल का भी सामना किया। लेकिन वह 50 लाख के सवाल का जवाब नहीं जानती थीं और शो को क्विट कर दिया था।

क्या था सवाल?

50 लाख रुपये के लिए पूछा गया ये सवाल था- 1857 के विद्रोह के दौरान लखनऊ का नेतृत्व करने वाली बेगम हजरत महल का वास्तविक नाम क्या था? A.बीबी मुबारिका
B.मेहर-उन-निसा
C.सिकंदर जहां
D.मुहम्मदी खानुम.

 इस सवाल के जवाब पर फरहत आश्वस्त नहीं थीं, ऐसे में उन्होंने क्विट करने का फैसला किया। खेल छोड़ने से पहले उन्होंने ऑप्शन ए चुना था लेकिन सवाल का सही जवाब था ऑप्शन डी यानि मुहम्मदी खानुम।

आपको बता दें कि केबीसी के इस सीजन में बदलाव किया गए हैं। इस बार के नए नियमों के हिसाब से इस फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट प्रतियोगिता में 10 की बजाय आठ लोग ही शामिल होंगे। ऑडियंस पोल वाली लाइफ लाइन प्रतियोगी के लिए चालू होगी नहीं है क्योंकि स्टूडियो में लाइव ऑडियंस मौजूद नहीं रहेगी। दरअसल, दर्शकों से सीधा जुड़ने के लिए ही निर्माताओं ने 'फोन ए फ्रेंड' को हटाकर 'वीडियो ए फ्रेंड' का विकल्प चुना है।

Web Title: kbc-12-amitabh-bachchan-put-question-for-rupees-50-lakh-do-you-know-right-answer

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे