अरविंद केजरीवाल के समर्थन में कैटरीना कैफ ने लगाई झाड़ू, जानें वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 11, 2020 15:27 IST2020-02-11T15:27:07+5:302020-02-11T15:27:07+5:30
कैटरीना कैफ का आज एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं इस वीडियो के पीछे की सच्चाई-

अरविंद केजरीवाल के समर्थन में कैटरीना कैफ ने लगाई झाड़ू, जानें वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई
दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है लेकिन इतना पूरी तरह से साफ हो गया है कि एक बार फिर से दिल्ली में लोगों ने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री के तौर पर चुना है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कैटरीना कैफ झाड़ू लगाती नजर आ रही हैं।
इसके साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड में अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद और आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारे सुनाई दे रहे हैं। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कटरीना कैफ झाड़ू लगाते नजर आ रही हैं।
खास बात ये है कि इस वीडियो में बैकग्राउंड में अरविंद केजरीवाज और आम आदमी पार्टी के समर्थन में नारों की आवाज आ रही है। वहीं, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर ये कहकर शेयर किया जा रहा है कि कैटरीना कैफ, अरविंद केरीवाल के समर्थन में आ गई हैं।
आज दिल्ली की जित में कैटरीना कैफ ने दी बधाई आम आदमी पार्टी की जीत की खुशी में... झाड़ू लगाकर मनाई खुशी..🤣#ek_bolo_india_with_shaheenbagh@Asmaparveen77@pinkichaubey@Troll_Ziddi@DrMonikaSingh_pic.twitter.com/wiMALQL7x6
— Hawan (@Ziddi_troll) February 11, 2020
दरअसल आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह है।ऐसे में सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस वीडियो को सही मान रहे हैं। लेकिन इस वीडियो की हकीकत कुछ और है। आपको बता दें कि ये एक फेक वीडियो है। हकीकत में ये वीडियो कटरीना कैफ और अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी के सेट का है।
कुछ दिनों पहले ही इस वीडियो को अक्षय ने शेयर किया था। अब इस वीडियो के बैकग्राउंड आवाज को किसी ने एडिट कर दिया है। अक्षय के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कैटरीना कैफ झाड़ू लगाती नजर आ रही हैं। बैकग्राउंड में अक्षय कुमार की आवाज आती है। अक्षय पूछते हैं- कैटरीना जी आप क्या कर रही हैं? इस सवाल पर कटरीना बोलती हैं- साफ-सफाई और फिर उन्हें हटने के लिए कहती हैं।