'भारत' के सेट से कैटरीना की एक और फोटो हुई आउट, मूवी में 6 अवतार में दिखेंगे सलमान

By मेघना वर्मा | Updated: April 14, 2019 15:57 IST2019-04-14T15:57:04+5:302019-04-14T15:57:04+5:30

भारत फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। हाल ही में कैटरीना ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके इस चीज की जानकारी दी थी।

Katrina Kaif share her photo from the set of Bharat movie | 'भारत' के सेट से कैटरीना की एक और फोटो हुई आउट, मूवी में 6 अवतार में दिखेंगे सलमान

'भारत' के सेट से कैटरीना की एक और फोटो हुई आउट, मूवी में 6 अवतार में दिखेंगे सलमान

सलमान खान और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म भारत के लिए फैंस बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच रिसेंटली कैटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया पर भारत के सेट से एक फोटो शेयर की है। जिसे देखने के बाद लोग और बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। 

फोटो में कैटरीना कैफ बेहद खूबसूरत इंडियन लुक में दिख रही हैं। मेसी हेयर के साथ माथे पर छोटी सी काली रंग की बिंदी लगा रखी है। कैटरीना ने ग्रीन कलर की साड़ी पहन रखी है। '10 डेज टू गो...' भारत फिल्म का ट्रेलर 24 अप्रैल को आना है। ट्रेलर को ऑन लाइन ही जारी किया जाएगा। 

छह लुक में दिखेंगे सलमान

जागरण की रिपोर्ट के अनुसार भारत फिल्म में सलमान के छह लुक देखने को मिलेंगे। ये पहली बार होगा जब सलमान किसी फिल्म में इतने अलग-अलग और कई रोल और लुक में दिखेंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म में सलमान 20 साल से लेकर 60 साल तक की वर्ग उम्र तक का किरदार निभाएंगे। 

भारत फिल्म की कहानी 1947 के भारत-पाकिस्तान बंटवारे की कहानी बताई जा रही है। ये कहानी देश में समय के साथ आते बदलवा की कहानी होगी। फिल्म में सलमान-कैटरीना के साथ तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर दिखाई देंगे। अली अब्बास जफर और सलमान खान इस फिल्म में तीसरी बार एक साथ काम कर रहे हैं। 

खत्म हो चुकी है शूटिंग

भारत फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। हाल ही में कैटरीना ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके इस चीज की जानकारी दी थी। फिल्म की शूटिंग बहुत अलग-अलग जगह हुई है। इसमें चंडीगढ़, माल्टा और मुंबई शामिल हैं। भारत फिल्म कोरिया की फिल्म एन ओड टू फादर की रिमेक्स है। फिल्म पांच जून को ईद के दिन रिलीज होगी।

Web Title: Katrina Kaif share her photo from the set of Bharat movie

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे