सारा से ब्रेकअप के बाद टूटे गए हैं कार्तिक आर्यन, कुछ इस अंदाज में जी रहे हैं जिदंगी
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 21, 2019 08:39 IST2019-10-21T08:39:24+5:302019-10-21T08:39:24+5:30
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान दोनों इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आजकल' के सीक्वल 'आजकल' में साथ काम कर रहे हैं.

सारा से ब्रेकअप के बाद टूटे गए हैं कार्तिक आर्यन, कुछ इस अंदाज में जी रहे हैं जिदंगी
सारा अली खान के साथ ब्रेकअप के बाद कार्तिक आर्यन जरा दुखी नजर आ रहे हैं. उन्होंने फोटोग्राफर्स को पोज देने से मना तक कर दिया. जी हां, हाल में वह सफेद हुडी, ब्लैक पैंट और सफेद जूते पहने स्पॉट हुए. इस दौरान उनके चेहरे पर जरा उदासी के भाव थे.
अक्सर मुस्कुराते रहने वाले कार्तिक ने पोज देते समय भी स्माइल नहीं की. वह काफी दुखी लग रहे थे. बता दें कि कार्तिक और सारा पिछले कुछ महीनों से अपने रिलेशनशिप की वजह से गॉसिप का विषय बने हुए थे. दोनों इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आजकल' के सीक्वल 'आजकल' में साथ काम कर रहे हैं.
इस फिल्म के दौरान ही दोनों की नजदीकियां बढ़ी थी और दोनों अक्सर साथ-साथ नजर आ रहे थे. लेकिन हाल में अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए उन्होंने अपनी राहें जुदा कर ली. कार्तिक आर्यन 'आजकल' के अलावा भूमि पेडणेकर और अनन्या पांडे के साथ 'पति पत्नी और वो' के रीमेक तथा कियारा आडवाणी के साथ 'भूल भुलैया 2' में नजर आएंगे.