सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं अपनी जिंदगी की कहानी में भी स्टार हैं करीना कपूर, अपने आप में हैं खुश

By भाषा | Updated: February 5, 2019 19:48 IST2019-02-05T19:48:05+5:302019-02-05T19:48:36+5:30

करीना ने कहा कि वह अपनी कहानी की स्टार हैं। उन्हें क्या करना है क्या नहीं ये उन्हें कोई नहीं बता सकता।

Kareena Kapoor says that not in bollywood in her personal life also she is a star | सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं अपनी जिंदगी की कहानी में भी स्टार हैं करीना कपूर, अपने आप में हैं खुश

सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं अपनी जिंदगी की कहानी में भी स्टार हैं करीना कपूर, अपने आप में हैं खुश

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक और अपने स्टाइल से कई लोगों को प्रेरित करने वाली करीना कपूर खान का कहना है कि कोई दूसरा व्यक्ति उन्हें यह नहीं बता सकता कि उन्हें क्या करना है चाहे वह फिल्में हों, फैशन हो या उनकी जिंदगी हो अदाकारा का कहना है कि उन्होंने कभी भी किसी और की तरह बनने की चाह नहीं रखी और इसी वजह से उन्हें हमेशा खुश रहने में मदद मिली है। ‘‘मैं अपनी जिंदगी की कहानी की स्टार हूं ।’’ 

करीना ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘अपनी क्षमताओं के बारे में जानना मुझे सुरक्षित बनाता है। मैं कभी यह नहीं देखती कि दूसरे क्या कर रहे हैं, वे कौन सी फिल्म कर रहे हैं, कौन से निर्देशक-निर्माता के साथ काम कर रहे हैं ? मुझे इन सब चीजों ने कभी परेशान नहीं किया। मैं अपनी कहानी की स्टार हूं। कोई और मुझे यह नहीं बता सकता कि मुझे क्या करना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक इंसान के तौर पर, मैं अपने आप में खुश हूं। मैं हमेशा अपने करियर और निजी जिंदगी में लिए गए सभी निर्णयों से संतुष्ट रही हूं। मैं हमेशा पहले से बेहतर बनने के लिए काम करती रहूंगी।’’ 
 

Web Title: Kareena Kapoor says that not in bollywood in her personal life also she is a star

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे