'अंग्रेजी मीडियम' में दबंग पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी करीना कपूर खान

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 6, 2019 08:39 IST2019-05-06T08:39:38+5:302019-05-06T08:39:38+5:30

इरफान खान की फिल्म 'हिंदी मीडियम' की दूसरी कड़ी 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग पिछले एक महीने से राजस्थान के उदयपुर में चल रही है.

kareena kapoor khan will play police officer in angrezi medium | 'अंग्रेजी मीडियम' में दबंग पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी करीना कपूर खान

'अंग्रेजी मीडियम' में दबंग पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी करीना कपूर खान

इरफान खान की फिल्म 'हिंदी मीडियम' की दूसरी कड़ी 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग पिछले एक महीने से राजस्थान के उदयपुर में चल रही है. यहां पर फिल्म का पहला शेड्यूल खत्म करने के बाद टीम मुंबई में शूटिंग करेगी. मुंबई में करीना कपूर 15 मई से टीम को ज्वाइन करेंगी.

सूत्रों के अनुसार, करीना कपूर ने 'अंग्रेजी मीडियम' की तैयारी शुरू कर दी है. वह पहली बार एक पुलिसवाली का रोल कर रही हैं. इस रोल को लेकर करीना निर्देशक होमी अदजानिया के साथ डिस्कस कर रही हैं. करीना टीम के जून में लंदन जाने से पहले लगभग एक सप्ताह तक मुंबई में शूटिंग करेंगी.

फिल्म में वह इरफान खान के साथ रोमांटिक रोल नहीं करेंगी, बल्कि पुलिसवाली के अहम रोल में होंगी. फिल्म में राधिका मदान इरफान खान की बेटी के रोल में नजर आएंगी. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि न्यूरो इंडोक्राइन नामक गंभीर कैंसर से लड़ने के बाद यह इरफान खान की पहली फिल्म है. यह इसी साल दिसंबर में सिनेमाघरों में आएगी.

Web Title: kareena kapoor khan will play police officer in angrezi medium

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे