शाहिद कपूर के बाद करीना कपूर ने दी फैंस को बड़ी खुशखबरी, घर में दूसरा बच्चा लाने की तैयारी

By विवेक कुमार | Updated: September 12, 2018 07:48 IST2018-09-11T14:57:42+5:302018-09-12T07:48:17+5:30

करीना जल्द ही करण जौहर की आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार भी होंगे।

Kareena Kapoor Khan and Saif Ali Khan are planning for their second child after Taimur | शाहिद कपूर के बाद करीना कपूर ने दी फैंस को बड़ी खुशखबरी, घर में दूसरा बच्चा लाने की तैयारी

शाहिद कपूर के बाद करीना कपूर ने दी फैंस को बड़ी खुशखबरी, घर में दूसरा बच्चा लाने की तैयारी

मुंबई, 11 सितम्बर: बॉलीवुड स्टार्स की तरह से ही उनके बच्चे भी मीडिया की सुर्खियों में छाए रहते हैं। अपने जन्म के बाद से ही तैमूर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। जिसे लेकर सैफ अली खान और करीना कपूर काफी फिक्रमंद हैं। शायद यही वजह है कि दोनों तैमूर को अकेला नहीं छोड़ते हैं। लेकिन अब इन सबके बीच खबर है कि सैफ और करीना दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं। उल्लेखनीय है शाहिद हाल ही में दूसरे बच्चे के बाप बने हैं।

दरअसल, कुछ दिनों पहले करीना अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा के साथ कोमल नहाटा के शो Starry Nights 2।oh! में शामिल हुई थीं।  इस बातचीत के दौरान करीना ने कोमल नहाटा के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, ‘सैफ और मैं दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन ये सब कुछ 2 साल बाद होगा।’ 

करीना का इस जवाब को सुनकर अमृता ने कहा कि, ‘मैंने करीना को पहले कह दिया है जब वो दोबारा से प्रेग्नेंट होने का फैसला लेंगी, मुझे सबसे पहले बताना क्योंकि मैं ये देश छोड़कर चली जाऊंगी।’   

बता दें कि करीना जल्द ही करण जौहर की आने वाली फिल्म गुड न्यूज में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ  अक्षय कुमार भी होंगे। वहीं करीना की दूसरी फिल्म तख़्त होगी। जिसमें वह मुगल क्वीन बनेंगी।

फिल्म में  रणवीर स‍िंह, आल‍िया भट्ट, व‍िकी कौशल, भूमि पेडनेकर, जान्‍हवी कपूर और अन‍िल कपूर शाम‍िल हैं। तख़्त में रणवीर स‍िंह 'औरंगजेब' बनेंगे और न‍िगेट‍िव क‍िरदार न‍िभाएंगे।  वहीं श्रीदेवी की बेटी जान्‍हवी कपूर व‍िकी कौशल के अपोज‍िट नजर आएंगी और उनकी पत्‍नी का रोल प्‍ले करेंगी। 

English summary :
Like Bollywood Celebrity, their children are also in the media headlines. Since his birth, taimur always in lime lights. That's why Saif Ali Khan and Kareena Kapoor are very worried about him and never leave Timur alone. But now it is reported between Saif and Kareena who are planning another child.


Web Title: Kareena Kapoor Khan and Saif Ali Khan are planning for their second child after Taimur

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे