Coronavirus से घबराने वाले लोगों को करीना कपूर ने दिया ये खास मैसेज, बताया खुद को सुरक्षित रखने का तरीका

By अमित कुमार | Updated: March 13, 2020 19:09 IST2020-03-13T19:09:02+5:302020-03-13T19:09:02+5:30

करीना कपूर खान ने लोगों से इस वायरस से बचने के लिए एक खास अपील की है। करीना कपूर ने फैंस से ऐसे समय पर घबराने की वजाय इस स्थिति को डटकर सामना करने के लिए कहा।

Kareena Kapoor Advises Fans Amid Coronavirus Said filter Information From Right Sources | Coronavirus से घबराने वाले लोगों को करीना कपूर ने दिया ये खास मैसेज, बताया खुद को सुरक्षित रखने का तरीका

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsइन दिनों बॉलीवुड स्टार्स भी इस वायरस को लेकर काफी सतर्क हैं। करीना कपूर ने वायरस से खुद को सुरक्षित रखने कैसे रख सकते हैं इस पर अपनी बात रखी।

दुनिया भर में तबाही मचा रहे कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स लगातार अपने विचार पेश कर रहे हैं। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने लोगों से इस वायरस से बचने के लिए एक खास अपील की है। करीना कपूर ने फैंस से ऐसे समय पर घबराने की वजाय इस स्थिति को डटकर सामना करने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने सही जानकारी के साथ इस वायरस से खुद को सुरक्षित रखने कैसे रख सकते हैं इस पर अपनी बात रखी।

करीना ने लिखा, 'यहां हर मिनट नई बात सामने आ रही है, लेकिन इससे डरने की जरूरत नहीं है। यहां हमें सही जानकारी हासिल करने की आवश्यकता है। ऐसी स्थिति में न घबराएं और न ही किसी और के घबराहट की वजह बनें। आप जो भी करेंगे उसका असर आपके आस-पास होगा। पूरी दुनिया में इससे निपटने की कोशिश जारी है, इस काम में छोटा सा योगदान हमें भी देना चाहिए। सुरक्षित रहें। लव यू ऑल।' 

बता दें कि इन दिनों बॉलीवुड स्टार्स भी इस वायरस को लेकर काफी सतर्क हैं। परिणीति चोपड़ा ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की थी, इस फोटो में वह मास्क पहने नजर आ रही थीं। परिणीति ने लिखा कि दुख की बात है, लेकिन मुझे लगता है कि अब यही स्थिति है। सुरक्षित लोग रहें। # कोरोनवायरस #StaySafe। सोहा अली खान ने भी एक ऐसी ही तस्वीर साझा की थी, जिसमें लिखा था कि मास्क प्रदूषण और वायरस से बचाने में मदद करता है।

Web Title: Kareena Kapoor Advises Fans Amid Coronavirus Said filter Information From Right Sources

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे