करण जौहर ने अपनी हाउस पार्टी पर दी सफाई, कहा- अगली बार लूंगा लीगल एक्शन
By मेघना वर्मा | Updated: August 19, 2019 13:44 IST2019-08-19T13:44:26+5:302019-08-19T13:44:26+5:30
कुछ दिनों पहले करण जौहर ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे दिखाई दे रहे थे। इस वीडियो को लेकर काफी बवाल हुआ था।

करण जौहर ने अपनी हाउस पार्टी पर दी सफाई, कहा- अगली बार लूंगा लीगल एक्शन
करण जौहर बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर करण जौहर की हाउस पार्टी का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे दिखाई दे रहे थे। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल भी हुआ था। लोगों का कहना था कि वीडियो में नजर आ रहे सभी सितारे ड्रग्स और शराब के नशे में दिख रहे थे। अब इस मामले में करण जौहर ने अपनी सफाई दी है।
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो पत्रकार राजीव मसंद से बात करते हुए करण जौहर से जब पार्टी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने अपनी बातें कहीं। करण ने कहा, 'उस पार्टी में बॉलीवुड के कुछ अचीविंग मेंम्बर्स थे जो हफ्ते भर जमकर काम करने के बाद वीकेंड में बस आराम सी शाम गुजार रहे थे। मैंने वो वीडियो सभी के साथ शेयर किया अगर कुछ गड़बड़ जैसी बात होती तो मैं वो वीडियो पब्लिक के बीच क्यों लाता मैं इतना बेवकूफ नहीं हूं।'
करण जौहर ने पार्टी में विक्की कौशल को लेकर हुईं बातों पर भी बयान दिया। करण ने कहा, 'अपारेंटली क्या कोई अपनी नाक नहीं खुजला सकता, क्या कोई अपना फोन अपनी बैक पॉकेट में नहीं रख सकता है और क्या किसी के फोन की लाइट को किसी तरह का पाउडर समझ लेना चाहिए।'
करण ने बताया कि विक्की उस समय डेंगू से रिकवर हो रहे थे और गर्म पानी के साथ नींबू पी रहे थे। वो सिर्फ एक पार्टी थी जहां फ्रेंड्स सिर्फ इंज्वॉय कर रहे थे। करण ने कहा,'इस वीडियो को बनाने के पांच मिनट पहले तक मेरी मां वहीं हम सब के साथ बैठी थीं। वो पार्टी उस फैमिली की तरह थी जो साथ बैठती है, हंसती है और दोस्त भी साथ बैठते हैं और साथ में अच्छा समय बिताते हैं। अच्छा म्युजिक सुनते हैं। इसके अलावा उस पार्टी में और कुछ भी नहीं था।'
इस मुद्दे पर इतनी देर से रिएक्शन देने पर भी करम जौहर ने अपनी बात कही। करण ने कहा, 'मैं इन बेसलेस चीजों पर रिएक्ट नहीं करता। अगली बार कुछ ऐसा बेसलेस हुआ तो मैं इसपर लीगल एक्शन लूंगा। आप किसी पर कुछ भी गलत आरोप नहीं लगा सकते सिर्फ अपने अंदाजे से।' बता दें करण जौहर के इस वीडियो को लेकर अकाली दल के नेता ने भी विरोध जताया था।